WWE: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया। भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत के बाद अब WWE सुपरस्टार सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (40 रन), विराट कोहली (101 रन) और श्रेयस अय्यर (77 रन) की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवरों में 326 रन बनाए। साउथ अफ्रीका इस विशाल स्कोर का पीछा नहीं कर पाई और केवल 83 रन पर ढेर हो गई।भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके और उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 29 रन की तेज तरार्र पारी खेली। सांगा भारतीय क्रिकेट टीम की धमाकेदार जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर भारत को जीत की बधाई देने के अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी है। भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा ने X पर लिखा-"बधाई हो भारत क्रिकेट टीम। हैप्पी बर्थडे विराट कोहली।"।भारतीय WWE सुपरस्टार Sanga और उनके साथियों की जल्द नए स्टोरीलाइन की शुरुआत की जा सकती है View this post on Instagram Instagram Postइस साल हुए WWE ड्राफ्ट में इंडस शेर (वीर महान, सांगा & सौरव गुर्जर) नाम के भारतीय फैक्शन को Raw का हिस्सा बनाया गया था। यह फैक्शन इस वक्त किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है, हालांकि, कई हफ्ते पहले इंडस शेर के नए स्टोरीलाइन को जरूर टीज किया गया था। यह ग्रुप Raw के एक एपिसोड के दौरान बैकस्टेज जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से मिलते हुए दिखाई दिए थे।इसके बाद से ही इस स्टोरीलाइन में डेवलपमेंट देखने को नहीं मिला है। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए Survivor Series के बिल्ड-अप की शुरुआत होने वाली है, इसलिए संभावना है कि इंडस शेर के स्टोरीलाइन को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। यह फैक्शन आखिरी बार भारत में हुए Superstar Spectacle इवेंट में एक्शन में दिखाई दिए थे जहां इस ग्रुप को ड्रू मैकइंटायर, सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस की टीम ने हराया था।