WWE में दिग्गज को धोखा देने के बाद फेमस Superstar ने किया चौंकाने वाला ऐलान, मेन रोस्टर करियर की करेंगे नई शुरुआत? 

सैंटोस इस्कोबार ने शायद LWO छोड़ दिया है
सैंटोस इस्कोबार ने शायद LWO छोड़ दिया है

WWE: WWE Crown Jewel में लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ मिली करारी हार के बाद रे मिस्टीरियो बाकी LWO मेंबर्स के साथ (SmackDown) के आखिरी एपिसोड की शुरुआत करते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान कार्लिटो (Carlito) ने रे को मिली हार का जिम्मेदार सैंटोस इस्कोबार को ठहराया था। इससे इस्कोबार काफी गुस्सा हो गए थे और वो ब्लू ब्रांड के इसी एपिसोड के दौरान मिस्टीरियो पर हमला करके LWO के खिलाफ हो गए थे।

ऐसा लग रहा है कि सैंटोस इस्कोबार ने अब अकेले अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है और वो WWE हॉल ऑफ फेमर के छत्र-छाया में नहीं हैं। यही नहीं, सैंटोस शायद अपने साथियों के भी खिलाफ हो चुके हैं जो कि उनकी लीडरशिप में लिगाडो डेल फैंटासमा नाम के फैक्शन के रूप में काम करते थे। इस्कोबार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने अपने कैप्शन में 'लोन वुल्फ' लिखा।

इस चीज़ के जरिए सैंटोस इस्कोबार ने साफ कर दिया है कि वो अपने मेन रोस्टर करियर की नई शुरुआत करते हुए अब ब्लू ब्रांड में अकेले ही परफॉर्म करने वाले हैं। देखा जाए तो हील टर्न लेने के साथ ही सैंटोस काफी सुर्खियों में आ चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड में उनका अगला कदम क्या होने वाला है।

WWE में यूएस चैंपियन बनना चाहते हैं Santos Escobar

सैंटोस इस्कोबार के चोटिल होने के बाद रे मिस्टीरियो को उनकी जगह ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिला था। इसके बाद रे यह मैच जीतकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। वहीं, लोगन पॉल ने Crown Jewel में ब्रास नकल की मदद से दिग्गज को पंच जड़ने के बाद उन्हें पिन करते हुए यूएस टाइटल जीत लिया था।

हालांकि, सैंटोस इस्कोबार का मानना है कि लोगन पॉल WWE में यूएस चैंपियनशिप को होल्ड करने के काबिल नहीं हैं। सैंटोस ने X पर लिखा-

"मैं आपको चैंपियन नहीं मानता हूं। मैं आपसे टाइटल हासिल करूंगा।"

रे मिस्टीरियो ने भी लोगन पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप रीमैच पाने की बात कही थी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि क्या लोगन पॉल WWE में रे, सैंटोंस इस्कोबार के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now