अगले हफ्ते WWE रॉ(Raw) का एपिसोड शानदार होने वाला है। WWE ने इस एपिसोड के लिए बहुत बड़े ऐलान पहले ही कर दिए है। इस हफ्ते WWE सुपरस्टार द मिज(The Miz) की वापसी फैंस को देखने को मिलेगी। मिज टीवी में मिज और जॉन मॉरिसन(John Morrison) नजर आएंगे और एक बार फिर अपना जलवा दिेखाएंगे। सबसे बड़ी बात मिज टीवी में इस बार गेस्ट के रूप में रिया रिप्ली(Rhea Ripley) और शार्लेट फ्लयेर(Charlotte Flair) नजर आएंगे। अब इस सैगमेंट में बवाल देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें: फेमस सुपरस्टार हुआ बुरी तरह लहूलुहान, दिग्गज बनना चाहता है बॉलीवुड फिल्मों में विलन, WWE में नहीं होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच?WWE Raw के लिए कंपनी ने किए बड़े ऐलानWWE WrestleMania Backlash में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ द मिज को हार मिली थी। इस मैच में द मिज को इंजरी भी आ गई थी और अब वो फिट होकर वापसी करेंगे। शुरूआत में ये कहा गया था कि द मिज 9 महीनों के लिए बाहर रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। यह भी पढ़ें:2 कारण क्यों द उसोज की अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती हैरेजिनाल्ड की दखलअंदाजी की वजह से नाया जैक्स और शायना बैजलर को काफी परेशानी हुई है। दो रीमैच नाया जैक्स और बैजलर को मिले लेकिन दोनों बार हार का सामना उन्हें करना पड़ा। बैजलर ने इस हफ्ते रेजिनाल्ड को चैलेंज किया था और WWE ने अब इनके मैच का ऐलान भी क दिया है। फैंस को इंटर जेंडर मैच इस बार देखने को मिलेगा। इसके अलावा कोफी किंग्सटन और ड्रू मैकइंटायर के बीच भी शानदार मैच होने वाला है। WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच ये होगयह भी पढ़ें: SummerSlam के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिप?MONDAY on #WWERaw! @DMcIntyreWWE vs. @TrueKofi in a high-stakes showdown! pic.twitter.com/J8Cgx4vqWl— WWE (@WWE) May 29, 2021WWE लगातार रेड ब्रांड के एपिसोड को शानदार बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक व्यूअरशिप लगातार फेल रही है। पिछले एक साल से व्यूअरशिप बहुत ही घटिया रॉ की रही है। विंस मैकमैहन ने इसे सही करने के लिए कई तरीके अपना दिए लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!