बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट के खिलाफ एवोल्यूशन पीपीवी में हुए लास्ट विमेंस स्टैंडिंग मैच में डिफेंड किया था, जिसके बाद बैकी लिंच अपने नए विरोधियों को तलाश रही हैं। हालांकि बैकी के सामने अाने वालों दिनों में चुनौतियां आने वाली हैं। आपको बता दें कि बैकी लिंच ने कुछ हफ्तों से अपने लिए "द मैन " का टैग दिया है, लेकिन यहीं निक नैम WWE के टॉप सुपरस्टार का है। सैथ रॉलिंस भी खुद को "द मैन" बुलाते हैं। अब दोनों ही सुपरस्टार्स "द मैन" के नाम को लेकर ट्विटर पर भिड़ गए हैं। इंटर जेंडर मैच WWE में काफी कम देखा जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में एक बार ये मुकाबला फैंस के लिए बुक किया गया था। एटीट्यूड एरा में चायना और जैफ जेरट का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ जबकि ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा ने क्रिस जैरिको और क्रिश्चियन के खिलाफ लड़ा था। बैकी लिंच ने लास्ट इंटरजेंडर मैच में पार्ट लिया था जिसमें उनका सामना जेम्स एल्सवर्थ से हुआ था। अब लग रहा है कि बैकी लिंच पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस को भी चुनौती दे सकती हैं, क्योंकि हाल ही में दोनों ट्विटर पर भिड़े थे। No problem, I could spare five minutes to drop down and face you. Send location. And bring those adorable little flame trunks you have so The Champ can show you how to really burn it down #iamtheman https://t.co/4rGVBHrdgj— The Man (@BeckyLynchWWE) November 4, 2018अभी तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बैकी लिंच के चैलेंज का जवाब नहीं दिया है लेकिन स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन ने रॉलिंस को चैलेंज कर दिया है साथ ही मैच के लिए लोकेशन भेजने को कहा है। बैकी तो दावा कर चुकी हैं कि वो सैथ रॉलिंस को सिर्फ 5 मिनट में ढेर कर देंगी। वैसा देखा जाए अगर रॉलिंस मैच के लिए हां करते हैं तो बैकी के खिलाफ ये जंग जबरदस्त होगी। खैर, अब देखना होगा कि सैथ रॉलिंस किस तरह से जवाब देते हैं और क्या फैंस को सैथ रॉलिंस और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन का इंटर जेंडर मैच देखने को मिलता है या नहीं। WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें