WWrestleMania: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) को लेकर बड़ा दावा किया है। सैथ को WrestleMania XL Night 1 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) & द रॉक (The Rock) का सामना करना है। इसके बाद रॉलिंस को Night 2 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने हाल ही में The Favorites को दिए इंटरव्यू में शोज ऑफ शोज में होने जा रहे अपने मैचों की WrestleMania 31 से तुलना की जहां उन्होंने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके WWE चैंपियनशिप जीती थी। सैथ रॉलिंस ने कहा,
"WrestleMania 31 अपने आप में काफी खास था क्योंकि जब आप मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट कैश इन को देखते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला और मनमोहक था। इसके साथ ही इसने इंडस्ट्री को अपने तरीके से शेप किया। हमने उस वक्त उम्मीदों को तोड़ते हुए इंडस्ट्री को नए दिशा में पुश कर दिया था। अब हमारा लक्ष्य ब्लडलाइन का अंत करने पर है जिन्होंने पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री को जकड़ रखा है।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर वो और कोडी रोड्स अपना प्लान सही तरह अंजाम देते तो इतिहास बदल जाएगा।
"अब आपके पास TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के रूप में द रॉक हैं। हम नए एरा में प्रवेश करने जा रहे हैं, अगले साल से Netflix के साथ नई टीवी डील शुरू होने वाली है। यह इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव लाएगा। अगर मैं और कोडी रोड्स WrestleMania में अपने प्लान को सही तरह अंजाम दे पाते हैं तो यह इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ऐतिहासिक गेम चेंजिंग इवेंट्स में से एक बन जाएगा।"
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने द रॉक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स के साथ रिंग शेयर को लेकर दिया बड़ा बयान
जैसा कि हमने बताया कि सैथ रॉलिंस को WrestleMania में कोडी रोड्स के साथ मिलकर रोमन रेंस और द रॉक के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ना है। रॉलिंस ने The Ringer को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए अभी भी अविश्वसनीय है कि उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर टॉप सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर करने का मौका मिलने वाला है।
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने कहा,
"मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हम यहां बैठकर एक टैग टीम मैच की बात कर रहे हैं जहां मैं कोडी के साथ टीम बनाकर WrestleMania में रोमन & रॉक का सामना करने वाला हूं।"