WWE Superstar Seth Rollins की Jon Moxley की बेटी के साथ खेलने की तस्वीर हुई वायरल, देंखे दिल को छू लेने वाली फोटो 

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और जॉन मोक्सली
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और जॉन मोक्सली

Seth Rollins: AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली (Jon Moxley) की वाइफ रैने पैकेट (Renee Paquette) ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिन छू लेने वाली तस्वीर शेयर करते हुए WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें, सैथ रॉलिंस 28 मई को 37 साल के हो गए।

रैने पैकेट द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किए गए तस्वीर में सैथ रॉलिंस एक छोटी बच्ची के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, यह छोटी बच्ची कोई और नहीं बल्कि जॉन मोक्सली और रैने पैकेट की बेटी नोरा है। जॉन मोक्सली और रैने पैकेट अप्रैल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं, 13 जून 2021 को इस जोड़ी के घर में उनकी बेटी नोरा का जन्म हुआ था।

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने जॉन मोक्सली के साथ रिलेशनशिप को लेकर दिया बड़ा बयान

youtube-cover

जॉन मोक्सली ने साल 2019 में WWE छोड़ने के बाद Double or Nothing 2019 में नज़र आते हुए AEW में चौंकाने वाला डेब्यू किया था। AEW का हिस्सा बनने के बाद से ही जॉन मोक्सली खुद को इस रेसलिंग कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके हैं। सैथ रॉलिंस ने एरियल हेलवानी को दिए इंटरव्यू में जॉन मोक्सली के साथ रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा-

"हां, हमारे बीच कभी दुश्मनी नहीं रही। वो महान है, वो AEW में शानदार काम कर रहे हैं।"

बता दें, जॉन मोक्सली WWE में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ द शील्ड नाम के फैक्शन का हिस्सा थे। सैथ रॉलिंस ने खुलासा किया कि जब जॉन मोक्सली WWE में थे तो वो उनसे ज्यादा रोमन रेंस के करीब थे।

"मैं उनके लिए कुछ नहीं बोल सकता, ऑफ कैमरा वो दोनों (रोमन रेंस & जॉन मोक्सली) एक-दूसरे के ज्यादा करीबी दोस्त थे। इसलिए मुझे लगता है कि उनके बीच अभी भी रिश्ते अच्छे हैं। मैंने अभी तक इसके विरोध में कुछ नहीं सुना है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now