Seth Rollins & Iyo Sky: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) इवेंट काफी ज्यादा तगड़ा साबित हुआ था। हर बार WWE अपने प्रीमियम लाइव इवेंट्स की बैकस्टेज की फोटो रिलीज करता है। इसमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की एक फोटो सामने आई है, जहां वो उस स्टार के साथ नज़र आ रहे हैं, जिन्होंने बैकी लिंच (Becky Lynch) को मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जीत से वंचित रखा था। SummerSlam 2023 में इयो स्काई ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को बियांका ब्लेयर पर कैश-इन किया था। वो यहां जीत दर्ज करते हुए नई WWE विमेंस चैंपियन बन गई थीं। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस के लिए भी इवेंट तगड़ा रहा। उन्होंने फिन बैलर को हराकर अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन रखा। View this post on Instagram Instagram PostWWE ने थोड़े समय पहले ही SummerSlam के बिहाइंड द सीन्स (बैकस्टेज) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें एक फोटो में सैथ रॉलिंस, इयो स्काई को गले लगाते हुए उन्हें चैंपियनशिप जीत की बधाई देते दिख रहे हैं। सैथ दिग्गज रेसलर हैं और उनका स्काई को इस तरह सम्मान देना काफी बड़ी चीज़ है। कई लोग यह तस्वीर देखकर चौंक गए होंगे। आपको बता दें कि इयो के नई विमेंस चैंपियन बनने पर कई सारे स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, इयो का सैथ के साथ बैकस्टेज खास मोमेंट शेयर करना जरूर यादगार चीज़ रहेगी। सैथ रॉलिंस और इयो स्काई WWE Money in the Bank में Iyo Sky के कारण Becky Lynch की हुई थी हारMoney in the Bank 2023 इवेंट बेहतरीन रहा था। इस शो में हुआ विमेंस Money in the Bank लैडर मैच सबसे ज्यादा धमाकेदार साबित हुआ था। आपको बता दें कि मैच के अंतिम मोमेंट्स में बैकी लिंच और बेली लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने के लिए लड़ रही थीं। इसी बीच इयो स्काई ने आकर दोनों दिग्गजों को आपस में हथकड़ी से बांध दिया था। View this post on Instagram Instagram Postइसी वजह से बैकी लिंच और बेली टॉप पर चढ़ नहीं पाईं। इयो स्काई ने फायदा उठाकर ब्रीफकेस निकाला और जीत दर्ज की। स्काई के कारण बैकी के हाथ से इतिहास रचने का चांस चला गया। ऐसे में लिंच के पति का इयो स्काई को गले लगाकर चैंपियन बनने के लिए बधाई देना कई फैंस के लिए चौंकाने वाली चीज़ होगी।