"IPL जीतने के लिए तुम्हें मेरी ब्लेसिंग की जरूरत है" - WWE दिग्गज का भारतीय क्रिकेटर को खास संदेश 

WWE दिग्गज का IPL से पहले भारतीय खिलाड़ी को खास संदेश
WWE दिग्गज का IPL से पहले भारतीय खिलाड़ी को खास संदेश

WWE Live Now India शो का हिस्सा भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बने और उन्होंने WWE से जुड़े कई मुद्दों के ऊपर बात की। हालांकि इस शो के दौरान उन्हें बहुत बड़ा सरप्राइज भी मिला और उनके सबसे पसंदीदा WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने उन्हें खास संदेश दिया।

Ad

आपको बता दें वेंकटेश अय्यर पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस के बहुत बड़े फैन हैं और IPL 2022 से पहले सैथ रॉलिंस ने दी अय्यर को ब्लेसिंग,

"वेंकटेश मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई कि आप मेरे फैन हैं। मुझे यह सुनकर काफी अच्छा लगा और WrestleMania से पहले मुझे यह मोमेंटम देगा जिसकी मुझे सख्त जरूरत है। हालांकि आप भी IPL की तैयारी कर रहे हैं। आपको टूर्नामेंट जीतने के लिए मेरी ब्लेसिंग की जरूरत है। अपने आप को लकी समझिए, क्योंकि विजनरी की ब्लेसिंग आपके साथ है।"
Ad

सैथ रॉलिंस द्वारा खास मैसेज मिलने के बाद वेंकटेश अय्यर भी काफी ज्यादा खुश नजर आए और उन्होंने रॉलिंस को शुक्रिया कहा।

WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस को लेकर वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा?

"शील्ड में मैं सबसे ज्यादा सैथ रॉलिंस को ही पसंद करता था। इसके अलावा जो ट्रिपल एच का प्लान बी था और रॉलिंस का जो हील टर्न हुआ था। उसी वक्त से वो मुझे काफी ज्यादा पसंद हैं। पिछले कुछ सालों से वो लगातार अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने इस बीच ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स को हराया है। साथ ही उन्होंने सभी चैंपियनशिप को जीता है। वो अभी ही लैजेंड बन चुके हैं और वो भविष्य में Hall of Fame में जरूर शामिल होंगे। वो जबरदस्त काम कर रहे हैं और WWE को आगे लेकर जा रहे हैं। वैसे तो मुझे सैथ रॉलिंस के सभी कैरेक्टर पसंद है, लेकिन उनका आर्किटेक्ट किरदार काफी अच्छा था। यह वो समय था जब वो ग्रो कर रहे थे और उन्होंने इसी के दम पर WWE यूनिवर्सल को अपनी तरफ खींचा। मुझे उनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी ज्यादा पसंद है।"

इस शो के अंत में वेंकटेश अय्यर से सैथ रॉलिंस को लेकर खास मैसेज देने के लिए भी कहा गया और अय्यर ने कहा,

"सैथ रॉलिंस आप जबरदस्त काम कर रहे हैं और मुझे पता है आपको WrestleMania मोमेंट जरूर मिलेगा। अपनी हेल्थ का ध्यान रखिए और WrestleMania के लिए ऑल द बेस्ट।"

सैथ रॉलिंस और वेंकटेश अय्यर के लिए आने वाले कुछ दिन काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। एक तरफ सैथ रॉलिंस की नजर किसी तरह WrestleMania में जगह बनाने पर होगी और दूसरी तरफ अय्यर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications