WWE में पूर्व चैंपियन की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, रिपोर्ट में खुलासा

WWE में जल्द नहीं होगी एक सुपरस्टार की वापसी (Photo: WWE.com)
WWE में जल्द नहीं होगी एक सुपरस्टार की वापसी (Photo: WWE.com)

Shotzi Injury Update: 32-वर्षीय WWE सुपरस्टार शॉट्ज़ी (Shotzi) की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि वह कब वापस आ सकती हैं। दरअसल, वो 13 फरवरी 2024 को तब की WWE NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) के साथ एक मैच का हिस्सा थीं, जब वह चोटिल हो गई थीं।

Ad

उन्होंने अपने ACL को नुकसान पहुंचा लिया था। इसके चलते मैच खत्म करने के अलावा रेफरी के पास कोई चारा नहीं था। इस समय भले ही शॉट्ज़ी रिकवरी की तरफ हैं लेकिन Fightful Select के Q&A में शॉन रॉस सैप ने पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन की वापसी के समय को लेकर बात की। शॉन ने कहा कि ACL की चोट में एक सुपरस्टार को लगभग साल भर का समय बाहर रहना पड़ता है। चूंकि पूर्व चैंपियन आठ महीने पहले चोटिल हुई ,थीं तो अभी फैंस को कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है।

Ad

WWE सुपरस्टार्स शॉट्ज़ी ने कुछ समय पहले फैंस को दी थी खुशखबरी

शॉट्ज़ी ने कुछ महीने पहले फैंस को एक अच्छी खबर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह स्वस्थ हैं और ताकतवर भी हैं। शॉट्ज़ी ने अक्सर बहुत ही मजेदार तरीके से काम किया है। वह टैंक पर रिंग में आती थीं और अपने लुक-अंदाज से फैंस को एंटरटेन करती थीं। वह अक्सर प्रोमो नहीं कट करती हैं लेकिन अपने मैच से इंप्रेस कर चुकी हैं।

शॉट्ज़ी ने अपनी शादी के बाद उसी से जुड़ी हुई ड्रेस में ही रेसलिंग की थी। फैंस को यह पल बेहद अच्छा लगा था क्योंकि उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। उनका किरदार काफी अच्छा रहा है। WWE Royal Rumble 2024 से पहले उन्होंने कंपनी से एक मांग करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने इसमें पहले नंबर पर जाने की मांग की थी।

ऐसी मांग उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान की थी। यह बात और है कि वह इस मैच में अपने पसंदीदा नंबर पर एंट्री नहीं कर सकी थीं। ACL ऐसी इंजरी है जिससे सिर्फ वही नहीं बल्कि खुद शार्लेट फ्लेयर भी जूझ रही हैं। यह देखना होगा कि यह दोनों कब वापसी करती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications