WWE: WWE ने हाल ही में लास वेगस में एक हाउस शो का आयोजन करवाया था, जिसमें कई धमाकेदार मुकाबले हुए। इस बीच द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की भिड़ंत केविन ओवेंस (Kevin Owens) से हुई। इस मुकाबले में दोनों ओर से खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होता देखा गया।इस लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच के अंतिम क्षणों में ओवेंस ने चीटिंग करते हुए बड़ी जीत दर्ज की और इस दौरान क्राउड उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहा था। रिंग कॉर्नर पर टर्नबकल से सटाते हुए टेबल को सेट किया गया था और सिकोआ उस पर ओवेंस को पटकने की फिराक में थे।इस बीच ओवेंस ने सिकोआ के मूव को काउंटर करने के बाद 2 बार शानदार अंदाज में स्टनर लगाया और उसके बाद किक भी लगाई। वहीं अगले ही पल द प्राइज़फाइटर ने सोलो सिकोआ को टेबल की ओर धक्का दे दिया, जिससे वो टेबल को तोड़ते हुए नीचे जा गिरे।WWE में लगातार 15 मैच हार चुके हैं Solo Sikoaकुछ महीनों पहले तक सोलो सिकोआ एक ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्हें टेकडाउन करना भी बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता था, लेकिन वो अब बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनकी आखिरी जीत Crown Jewel 2023 में जॉन सीना के खिलाफ आई थी, लेकिन उसके बाद वो लगातार 15 मैच हार चुके हैं।लास वेगस में हुआ ये इवेंट द ब्लडलाइन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। एक तरफ सिकोआ को हार झेलनी पड़ी, वहीं मेन इवेंट में जिमी उसो की भिड़ंत स्टील केज मैच में एलए नाइट से हुई, जिसमें उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस की बात करें तो वो 5 जनवरी को होने वाले SmackDown: New Year's Revolution स्पेशल इवेंट में सैंटोस इस्कोबार का सामना करेंगे और इस मैच का विजेता WWE Royal Rumble 2024 में मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल को चैलेंज कर रहा होगा।हाल ही में हुए इस हाउस शो में कई अन्य मुकाबले देखने को मिले। इन मैचों में द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन), बुच, बॉबी लैश्ले, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, बियांका ब्लेयर और शॉट्जी की टीम ने भी बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।