WWE Superstar Spectacle का बहुत ही ज्यादा शानदार आयोजन भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हुआ। इस इवेंट में भारतीय मूल के सुपरस्टार्स के अलावा WWE के कई बड़े दिग्गज रेसलर्स ने शिरकत की और इवेंट को बहुत ही ज्यादा शानदार और यादगार बनाया।यह भी पढ़ें: ऐज ने WWE चौंकाने वाली वापसी करते हुए Royal Rumble के लिए किया बहुत बड़ा ऐलान, रोमन रेंस के लिए बड़ा खतरा?NXT चैंपियन फिन बैलर, विमेंस टैग टीम चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के अलावा रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर जैसे WWE के दिग्गजों ने भारतीय सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा किया और फैंस को शानदार तोहफा भी दिया। WWE Superstar Spectacle में दो सिंगल्स, विमेंस टैग टीम, सिक्स मैन टैग टीम और 8 मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। साथ ही में दो बार के हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर भी नजर आए। यह भी पढ़ें: WWE में भारतीय स्टार्स ने रचा इतिहास, रोमन रेंस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ब्रॉक लैसनर की वापसी की ऐलान?इसके अलावा मेन इवेंट में भारतीय मूल के पहले WWE चैंपियन जिंदर महल की भी वापसी देखने को मिली और उन्होंने अपने पूर्व दोस्त WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सिक्स मैन टैग टीम मैच के दौरान बहुत ही शानदार मैच भी लड़ा। जिंदर महल, सुनील सिंह और समीर सिंह vs ड्रू मैकइंटायर और इंडस शेर (रिंकू और सौरव) के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यहां तक कि भारतीय सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वो इतने बड़े स्टेज पर भी शानदार काम कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE Superstar Spectacle रिजल्ट्स- भारतीय सुपरस्टार्स ने जीता दिल, मेन इवेंट में दिग्गज की करारी हारआइए नजर डालते हैं WWE Superstar Spectacle के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) NXT चैंपियन ने WWE Superstar Spectacle के पहले मैच में गुरु राज को सिंगल्स मुकाबले में शिकस्त दी। मैच के बाद फिन बैलर और गुरु राज ने हाथ मिलाते हुए एक दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।Respect.#WWESuperstarSpectacle @FinnBalor @gururaajwwe pic.twitter.com/Q04HOTbDNA— WWE (@WWE) January 26, 2021What a battle!@FinnBalor takes down @gururaajwwe at #WWESuperstarSpectacle. pic.twitter.com/SwgTkZZ8V9— WWE Network (@WWENetwork) January 26, 2021The STRIKES of @gururaajwwe!#WWESuperstarSpectacle @FinnBalor pic.twitter.com/F412DcmLzf— WWE (@WWE) January 26, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।