WWE में अपने पहले सिंगल्स मैच में धमाकेदार जीत के बाद नए Bloodline मेंबर ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खास वीडियो

WWE SmackDown में टामा टोंगा के खिलाफ मैच के बाद एंजेलो डॉकिंस का बुरा हाल हो गया
WWE SmackDown में टामा टोंगा के खिलाफ मैच के बाद एंजेलो डॉकिंस का बुरा हाल हो गया

WWE: WWE सुपरस्टार टामा टोंगा (Tama Tonga) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में एंजेलो डॉकिंस (Angelo Dawkins) के खिलाफ मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। यह टोंगा का WWE में पहला सिंगल्स मैच था। अब उन्होंने अपनी इस जीत के बाद सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ी है।

Ad

टामा पूर्व NJPW सुपरस्टार रह चुके हैं। वो ज्यादातर अपने भाई टांगा लोआ के साथ टैग टीम के रूप में परफॉर्म किया करते थे। हालांकि, ब्लडलाइन मेंबर सिंगल्स रेसलर भी हैं और वो 4 बार के NJPW Never Open weight चैंपियन रह चुके हैं। टामा टोंगा ने SmackDown में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में एंजेलो डॉकिंस का सामना किया।

इस मुकाबले में उन्होंने ब्लडलाइन द्वारा डॉकिंस का ध्यान भटकाए जाने के बाद उन्हें फ्लैटलाइनर देकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। अब टोंगा ने इस बड़ी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है। वो इस वीडियो में बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ एरीना में एंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Ad

मैट मॉर्गन ने टामा टोंगा और टांगा लोआ के WWE डेब्यू के साथ बताई परेशानी

रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन ने हाल ही में टामा टोंगा और टांगा लोआ के WWE में डेब्यू के साथ बड़ी परेशानी बताई। टोंगा ने WrestleMania XL के बाद हुए SmackDown के एपिसोड के जरिए डेब्यू किया। वहीं, लोआ ने Backlash France में ब्लडलाइन के केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ स्ट्रीट फाइट मैच के दौरान डेब्यू किया था

मॉर्गन का मानना है कि जैकब फाटू का इन दोनों से पहले डेब्यू होना चाहिए था। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"उन्होंने जैकब फाटू का पहले डेब्यू नहीं कराके गलती कर दी। मैं काफी उत्साहित था, मेरी बातों का गलत मतलब नहीं निकाले, मैं टामा टोंगा को डेब्यू करते हुए देखकर काफी ज्यादा उत्साहित था। यह काफी पहले हो जाना चाहिए था। फिर भी, मैं इस स्पॉट का इस्तेमाल जैकब फाटू का डेब्यू कराने के लिए करता क्योंकि वो ज्यादा खतरनाक हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि टोंगा की बॉडी अच्छी है और वो शानदार दिखते हैं। हालांकि, जैकब फाटू उनसे बेहतर हैं। वो ऐसे बॉडीगार्ड टाइप के रोल में हैं जो कि अच्छे प्रोमो दे सकते हैं, बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं। वो एक स्टार हैं। मुझे लगता है उन्हें सबसे पहले इंट्रोड्यूस कराना चाहिए था और इसके बाद टामा टोंगा और आखिर में टांगा लोआ का डेब्यू कराना चाहिए था।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications