रॉयल रंबल को अब कुछ ही दिन बचा हुआ है। रॉयल रंबल मैच के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का एलान कर दिया है। ब्रॉक लैसनर इस बार नंबर वन पर एंट्री करेंगे। उऩ्हें एलिमिनेट करने को लेकर कही सुपरस्टार्स ने अपनी बात कही है। इस लिस्ट में अब मैट रिडल का नाम जुड़़ गया है। यह भी पढ़ें: Royal Rumble पीपीवी के लिए दो चैंपियंस के बीच चैंपियनशिप मैच का हुआ एलानAll I’m gonna say is watch WWE this week, 💩 is about to get wild #stallion #ob #originalbro #kingofbros #splx #nxt #royalrumble2020 pic.twitter.com/azUcEhinSG— matthew riddle (@SuperKingofBros) January 22, 2020मैट रिडल पहले भी इंटरव्यू में कह चुक हैं कि वो ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं। अब इस बार रॉयल रंबल में इन दोनोें का आमना-सामना हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर इनके बीच की ये स्टोरीलाइन रेसलमेनिया तक जा सकती है। रॉयल रंबल पीपीवी के लिए अभी तक एलान हुए मैचों की लिस्ट:1- 'द फीन्ड' ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपिनयशिप के लिए स्ट्रैप मैच)2- बैकी लिंच vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)3- मेंस रॉयल रंबल मैच (ब्रॉक लैसनर (1 नंबर पर एंट्री), रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, एरिक रोवन, रिकोशे, किंग कॉर्बिन, इलायस, डॉल्फ जिगलर, टकर, ओटिस, बॉबी लैश्ले, रुसेव, बडी मर्फी, एलिस्टर ब्लैक, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, समोआ जो)4- विमेंस रॉयल रंबल मैच (शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, साराह लोगन)5- रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)6- बेली vs लेसी इवांस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)7- शॉर्टी जी vs शेमस