"मैंने लड़ना बंद नहीं किया है"- WWE Superstar ने Becky Lynch के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार के बाद दिया भावुक मैसेज

बैकी लिंच मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन हैं
बैकी लिंच मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन हैं

Becky Lynch: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने जबसे NXT विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है, वह तबसे ही उसे काफी अच्छी तरह से प्रदर्शित कर रही हैं। बैकी लिंच के लिए ये एक सम्मान की तरह है क्योंकि उन्होंने सिर्फ इस चैंपियनशिप को ही अपने नाम नहीं किया था। अब जब वह इसको जीत चुकी हैं, तो वह इसे हर समय डिफेंड करने को तैयार रहती हैं।

Ad

हाल में उन्होंने इसे WWE Raw में टेगन नॉक्स के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच में टेगन नॉक्स जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुईं लेकिन उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह बात बैकी लिंच के उस व्यवहार में भी नज़र आई, जहां वह टेगन नॉक्स को मैच के बाद सम्मान दे रही थीं।

यह मैच पिछले हफ्ते होने वाला था लेकिन लिंच को मेडिकल क्लियरेंस ना मिलने के कारण मैच को इस हफ्ते में किया गया। अब टेगन नॉक्स ने उससे जुड़ी हुई जानकारी और अपने विचारों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस भावुक पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने कितने ध्यान से इस मैच को लड़ा और इससे जुड़ी उनकी क्या मंशा थी। उन्होंने अपने विचारों को लिखते हुए फैंस को संदेश दिया और कहा,

"जो भी संभव था, वह मैंने इस मैच में किया। यह मैंने आप लोगों के लिए किया है। शुक्रिया बैकी लिंच, लेकिन मैंने अभी लड़ना नहीं बंद किया है।"
Ad

अब NXT विमेंस चैंपियन को अपना ध्यान अगली विरोधी ज़ाया ली की तरफ केंद्रित करना होगा क्योंकि Raw में वह बैकस्टेज बैकी लिंच को चुनौती देती हुई नज़र आई थीं।

WWE सुपरस्टार Becky Lynch ने अपने बारे में कही यह बड़ी बात

क्रिस वैन व्लीट के साथ बात करते हुए बैकी लिंच ने कहा कि कोई भी उन्हें कुछ भी कह सकता है लेकिन कोई यह नहीं बोल सकता कि वो मैच में अपनी क्षमता से कम प्रदर्शन करती हैं। यह बात स्पष्ट करती है कि मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन अपने काम को लेकर आत्मविश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा,

"आप मुझपर किसी भी अन्य चीज का इल्जाम लगा सकते हैं लेकिन आप यह नहीं कह सकते हैं कि मैंने अपने काम में पूरा प्रदर्शन नहीं किया। यह मुमकिन है कि मैं कई बार मार्क को हिट ना कर पाई हूं या मैं उस जगह ना पहुंच पाई हूं, जिसकी मैंने कोशिश की हो लेकिन मेरी मेहनत में कोई कमी नहीं रहती है। मैं अपनी ऑडियंस और साथी रेसलर्स के लिए जो भी अच्छा कर सकती हूं, वह मैं जरूर करती हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications