WWE ने लॉकडाउन के बावजूद अपने प्रोडक्ट को शानदार बनने की पूरी कोशिश की है। WWE सुपरस्टार्स को मौका भी दिया गया था कि वो या तो कुछ समय तक काम से छुट्टी ले सकते हैं या फिर इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 2 अक्टूबर 2020
काफी समय से कोरोना वायरस की वजह से WWE के शोज परफॉरमेंस सेंटर में हो रहे थे। हाल में ही खबर आई कि परफॉरमेंस सेंटर में भी ये वायरस पहुंच चुका है और इस वजह से कुछ रेसलर्स को क्वारंटाइन में जाना पड़ा। आइए जानते हैं ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो इस समय टीवी पर नज़र नहीं आ रहे हैं और उसके पीछे की वजह क्या है।
#23-#21 द फॉरगॉटन संस WWE में मई से नहीं दिखी है
द फॉरगॉटन संस ने मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में आखिरी बार परफॉरमेंस किया। इसके बाद जैक्सन रायकर ने डोनाल्ड ट्रम्प का सपोर्ट किये हुए एक ट्वीट किया जिससे विवाद हो गया।
इस वजह से WWE ने इस टीम को टीवी से टूट रखा हुआ है। हाल में ही खबर आई कि ये टीम जल्द वापसी करेगी मगर जैक्सन के बिना।
#20/#19 नाया जैक्स और शायना बैजलर
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में ये बताया गया कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं होगा क्योंकि नाया जैक्स और शायना बैजलर को परफॉर्म करने की इजाज़त नहीं दी गई है। इस वजह से रायट स्क्वाड को चैम्पियनशिप्स के लिए लड़ने का मौका नहीं मिला।
मगर जब जैक्स और बैजलर की वापसी होगी तब ये मैच हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों रेसलर्स किसी ऐसे इंसान के संपर्क में आ गए थे जो कोविद 19 के लिए पॉजिटिव पाए गए। इस वजह से इन दोनों को दो हफ्तों तक क्वारंटाइन में रखा गया है।