#12 EC3
Ad

24/7 टाइटल पिक्चर में शामिल होने के कुछ समय बाद EC3 WWE टीवी से गायब हो गए। पिछले काफी समय से EC3 रिंग से दूर हैं।
Ad
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
रेसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक EC3 कनकशन से जूझ रहे हैं। उन्हें यह चोट सितंबर 2019 के समय लगी थी। तब से लेकर अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। यह वाकई चिंता की बात है कि आखिरी उनकी वापसी कब होती है और कंपनी के पास उनके लिए क्या प्लान होगा।
Edited by मयंक मेहता