Erik & Valhalla Become Parents: WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स निजी जीवन में भी आगे कदम बढ़ाते रहते हैं। इसी कड़ी में अब दो WWE सुपरस्टार्स के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। इन्होंने 2018 में शादी की थी और उसके बाद 2021 में पहली बार पेरेंट्स बने थे। अब उन्होंने दूसरी बार माता-पिता होने का सुख प्राप्त किया है। इसी खुशी की बात को हाल में WWE सुपरस्टार ने फैंस के साथ साझा किया और अपने बच्चे की तस्वीर भी सबके सामने सोशल मीडिया के जरिए पेश की।
एरिक और वैलहाला वॉर रेडर्स के मेंबर्स हैं और इसमें से एरिक और आईवार ने हाल में वापसी करते हुए मैच लड़ा था। एरिक और वैलहाला को WWE में रहते हुए ही प्रेम हुआ और फिर इन्होंने शादी कर ली। इसके बाद फरवरी 2021 में इनके पहले बेटे रेमंड कैश रोव का जन्म हुआ था। इसके बाद इस साल की शुरूआत में वैलहाला (जिनका असली नाम सारा रोव है) ने बताया था कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। अब एरिक ने सोशल मीडिया के जरिए सबको बताया है कि उनके दूसरे बेटे एजाइकल जोसफ रोव का जन्म हुआ है। उन्होंने साथ ही बताया कि वह सभी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने फैंस को खुशखबरी देते हुए लिखा,
"हमें बेटा हुआ है। वह हर तरह से परफेक्ट हैं। एजाइकल जोसफ रोव का जन्म 28/11/2024।"
आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE Raw में द जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना से हार गए थे द वॉर रेडर्स
एरिक और आईवार हालिया Raw एपिसोड में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे। इस मैच के दौरान फिन और जेडी का टीमवर्क कमाल का था। वॉर रेडर्स भी अपने काम के चलते जीत पाने के बेहद करीब आ गए थे। इस मैच में द जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो ने आकर दखल दे दिया था। यह बात और है कि रेफरी ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। फिन ने इसके बाद आईवार पर हमला कर दिया और जेडी ने इसका फायदा उठाकर उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। यह देखना होगा कि अब आगे क्या होता है।