WWE से निकाले जाने के बाद फेमस Superstars की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, जानिए करारा झटका लगने के बाद किसने क्या कहा?

wwe superstars reaction after release
रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स की पहली प्रतिक्रिया

WWE: एक समय था जब COVID-19 महामारी के समय WWE ने काफी संख्या में सुपरस्टार्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया था। अब उसी तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न होने लगी है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में 100 से ज्यादा लोगों को निकालने के बाद कई बड़े सुपरस्टार्स को भी रिलीज़ करने का चौंकाने वाला फैसला लिया है।

Ad

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ जिगलर से लेकर शैंकी, शेल्टन बैंजामिन, इलायस और मुस्तफा अली समेत 20 से अधिक सुपरस्टार्स को निकाल दिया गया है। अब अपने रिलीज़ को लेकर कई सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं रेसलर्स ने कंपनी से निकाले जाने पर क्या प्रतिक्रिया दी है।

WWE से रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Ad

"मैंने अब WWE को छोड़ दिया है। सफल भविष्य की उम्मीद कर रहा हूं। धन्यवाद।"

Ad

"कोई बात नहीं। मुझे रिलीज़ कर दिया गया है। मैं अब WWE का हिस्सा नहीं हूं।"

Ad

"मैं अब WWE का हिस्सा नहीं हूं।"

Ad

"यहां आने से लेकर जॉन सीना और द अंडरटेकर के साथ WrestleMania रिंग शेयर करने, लाखों लोगों के 'वॉक विद इलायस' को फॉलो करने, ITunes पर एल्बम लॉन्च करने से लेकर अपना ही छोटा भाई बनने तक मैंने पूरी दुनिया का सफर किया, जो शानदार रहा। भगवान हमेशा अच्छा ही करता है।"

Ad

"मेरे करियर की शुरुआत WWE से हुई। मैं जानता हूं कि काफी लोग सोचते हैं कि बागडोर ट्रिपल एच के हाथों में आने के बाद मेरा करियर लय से भटक गया था। लेकिन सच ये है कि मेरी प्रत्येक मैच के लिए फीस बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। मैं अन्य प्रमोटर्स से कहना चाहूंगा कि मेरे लिए तैयार रहना।"

Ad

"मुझे WWE कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ किया जा चुका है। मैं सभी स्टाफ, रेसलर्स और खासतौर पर फैंस का आभार जताना चाहूंगा। जब कुछ समाप्त होता है तो कुछ नया शुरू होता है। अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं।"

Ad

"मेरा WWE में समय समाप्त हो गया है, लेकिन करियर अभी शुरू ही हुआ है। आप सभी का धन्यवाद, काम पर जाने के लिए उत्साहित हूं।"

"WWE का बहुत धन्यवाद। जल्द मिलते हैं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications