WWE में टैग टीम्स की अलग जगह है। इससे कंपनी को नए रेसलर्स को टीवी पर दिखाने का मौका मिलता है। पिछले कुछ समय में WWE ने द न्यू डे और द उसोज़ जैसी शानदार टैग टीम बनाई जिससे इनका ये डिविज़न काफी शानदार लगने लगा। हालाँकि इस समय WWE का टैग टीम डिविज़न थोड़ा बोरिंग लगता है। जिमी उसो और इवार के चोटिल होने के बाद अब द उसोज़ और वाइकिंग रेडर्स कुछ समय के अब गायब हैं। इसके अलावा इस समय तो द न्यू डे भी टूटी हुई है क्योंकि इसके दो मेंबर्स चोटिल हैं। ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी उम्र को सभी से छुपाकर रखाअब WWE को नयी टैग टीम्स को बनाने की जरूरत है। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आगे चलकर टैग टीम बनानी चाहिए। #5 WWE के दो ताकतवर रेसलर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और डब्बा काटोAre we afraid of @BraunStrowman?Yes, we are afraid of Braun Strowman. Listen to his words. He's done. He's angry. He's ready to hurt Bray Wyatt.#SmackDown #ExtremeRules pic.twitter.com/RvcPQ3aPjK— WWE on BT Sport (@btsportwwe) July 18, 2020इन दोनों रेसलर्स के वजन को मिला दें तो लगभग 330 किलो होगा और दोनों की हाइट 13 फ़ीट और 5 इंच होगी। ये एक ताक़तवर टीम हो सकती है। हाल में ही डब्बा काटो को स्ट्रोमैन के हाथों रॉ अंडरग्राउंड में हार मिली है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अजीब तरीकों से चोटिल हुएआगे चलकर अगर इन दोनों के बीच एक टीम बनती है तो ज़रूर इन दोनों के पास टैग टीम चैम्पियनशिप्स होगी। इस टीम को हारने वाली टीम शायद ही पूरे WWE में कोई और होगी। फ़िलहाल स्ट्रोमैन को भी थोड़े मोमेंटम की जरूरत है और टैग टीम के जरिये वो कंपनी में अपना दबदबा बनाये रख सकते हैं। #RawUnderground is HERE ... and so is DABBA-KATO.#WWERaw @shanemcmahon pic.twitter.com/tT1qVspQVF— WWE (@WWE) August 4, 2020