Veer Mahaan ने अपने देशवासियों को भेजी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, अन्य WWE दिग्गजों ने भी दी बधाई

wwe superstars wich indians independence day
WWE सुपरस्टार्स ने भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजी

WWE: भारत ने आज अपनी स्वतंत्रता के 76 साल पूरे किए हैं और WWE यूनिवर्स भी नियमित रूप से भारतीय लोगों के साथ खुशी बांटता रहा है। देश के लोग अपने-अपने तरीके से इस खास मौके की खुशी मना रहे हैं और अब वीर महान (Veer Mahaan) ने भी अपने हमवतन लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भेजी हैं।

वीर महान ने ट्वीट करते हुए लिखा:

"स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! इस दिन हम सब मिलकर भारत माता के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत हैं और हमारे देश के उज्जवल भविष्य के लिए संघर्ष करते हैं। जय हिंद! भारत माता की जय। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"

वीर महान के प्रो रेसलिंग करियर की बात करें तो इस समय उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। ड्राफ्ट 2023 में उनकी और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा की टीम, द इंडस शेर ने मेन रोस्टर पर कदम रखा था और जिंदर महल उनके मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे। वहीं अब उन्हें सितंबर में भारत में होने वाले Superstar Spectacle के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।

अन्य WWE सुपरस्टार्स ने भी भारतीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी

पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स ने कहा, "मैं एजे स्टाइल्स, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं भेजता हूं।"

पूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने कहा, "मैं आप सभी को इस खास मौके पर बधाई देता हूं और बहुत जल्द आप सभी से मिलूंगा।"

जिंदर महल, वीर महान और सांगा (द इंडस शेर) ने मिलकर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भेजते हुए कहा, "हम हैं इंडस शेर। आजादी का महोत्सव धूमधाम से मनाएं। नमस्ते और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।"

मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज ने कहा, "सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत से जुड़े मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक हार्दिक पांडया हैं। ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहिए।"

"द क्वीन" शार्लेट फ्लेयर ने कहा, "सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। मेरी तमन्ना है कि हमें ऐसे ही आप सभी का प्यार मिलता रहे।"

डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने एकसाथ मिलकर कहा, "'भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।' रिप्ली ने कहा, 'मुझे वहां का खाना बहुत पसंद आया, खासतौर पर मुझे समोसा बहुत अच्छा लगा।'"

एलए नाइट ने कहा, "भारत में मौजूद सभी WWE फैंस को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now