जॉन सीना- WWE पेबैक में कभी नहीं हारे
जॉन सीना अब एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार के तौर पर WWE से जुड़े हुए हैं। वो सबसे पहले पेबैक पीपीवी का हिस्सा रहे जिसमें उन्होंने राइबैक के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
उसके एक साल बाद जॉन और ब्रे वायट के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा गया, जिसमें उन्हें द उसोज़ की मदद से जीत मिली। वहीं उनका पेबैक में आखिरी मैच 2015 में आया, जब रुसेव ने आइ क्विट मैच में उन्हें यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया था, लेकिन अंत में जॉन ही विजयी साबित हुए थे।
रैंडी ऑर्टन- WWE पेबैक में कभी नहीं जीते
रैंडी ऑर्टन 13 बार के WWE चैंपियन रहे हैं, इसलिए ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि पेबैक में वो कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। साल 2013 और 2014 में उन्हें टैग टीम मैचों में द शील्ड के खिलाफ हार मिली थी।
2015 में वो फेटल-4-वे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे, जिसमें सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्हें हार मिली। वहीं 2017 पेबैक के हाउस ऑफ हॉरर्स मैच में उन्हें ब्रे वायट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।