डब्लू डब्लू ई (WWE) का नया दौर शुरू हो चुका है। इस हफ्ते रॉ का एपिसोड शानदार रहा था और शो के लिए WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। हमें इस शो के दौरान रिक फ्लेयर और हल्क होगन की वापसी भी देखने को मिली। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले और लाना की भी जबरदस्त वापसी भी हुई। अब स्मैकडाउन का 4 अक्टूबर (भारत में 5 अक्टूबर) को खास एपिसोड आने वाला है। हमें इस शो के भी कई बढ़िया मुकाबले और प्रोमो सैगमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं। इन दोनों एपिसोड के बाद हमें ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। अभी बहुत से सुपरस्टार्स इन-रिंग एक्शन से दूर हैं और ड्राफ्ट के दौरान हमें कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। आइए नजर डालते हैं उन 4 सुपरस्टार्स पर जो WWE ड्राफ्ट के दौरान वापसी कर सकते हैं।#4 रूबी रायटThere aren’t enough “Thank You’s” in the world. ❤️#WrestlingisJoy pic.twitter.com/PB5AYy0MP4— Ruby Riott (@RubyRiottWWE) September 2, 2019रूबी रायट लंबे समय से WWE के एक्शन से दूर हैं। रायट काफी ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन उन्हें गलत समय पर मेन रोस्टर में आने का मौका मिला। वह रोंडा राउजी के जबरदस्त पुश के दौरान आईं और इस वजह से वह मिड-कार्ड सुपरस्टार बना दिया गया।ये भी पढ़ें: लैसनर का अटैक, लैश्ले की रोमांटिक वापसी के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आईपिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स ने अपने नए कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी की है। रायट भी ड्राफ्ट के दौरान किसी ब्रांड में जाकर अपने नए कैरेक्टर के साथ वापसी कर सकती हैं।#3 ड्रू मैकइंटायरThings are getting wild here in Mexico #HeatMX pic.twitter.com/jnHP3eDkYD— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) August 31, 2019ड्रू मैकइंटायर को WWE की रिंग से दूर हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। वह कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका वापसी करना काफी ज्यादा जरूरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रू जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं। अगर यह रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो फैंस को फिर से यह बड़ा सुपरस्टार टीवी पर दिखाई देगा। वह हमें WWE के अगले ड्राफ्ट के आसपास रिंग में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं