रेसलिंग में जबतक आप अपना नाम बनाकर डब्लू डब्लू ई (WWE) का हिस्सा बन सकें तबतक काफी वक्त हो चुका होता है और अमूमन रेसलर्स अपने करियर के अंत में होते हैं। ऐसे कुछ ही रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने काम को कुछ इस तरह से किया कि कंपनी को उन्हें कम उम्र में ही साइन करना पड़ा। ये उनके हुनर का कमाल ही है कि फैंस अब भी उन्हें देखना पसंद करते हैं। ऐसे कई रेसलर्स कंपनी के अलग अलग ब्रांड में हैं और वो हर तरह से फैंस को अच्छा प्रदर्शन प्रदान करते हैं जो सबके लिए एंटरटेनिंग हो।
ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए रेसलर्स की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पाँच रेसलर्स पर जो इस समय कंपनी का हिस्सा हैं और 25 साल से कम उम्र के हैं:
#5 ऑस्टिन थ्योरी (उम्र: 22)
ऑस्टिन थ्योरी को एकदम से NXT से मेन रोस्टर में लाने का फैसला गलत लग सकता है लेकिन है नहीं क्योंकि इनमें हुनर है और इन्होंने अपने काम से साबित किया है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ये एंड्राडे की जगह एंजल गार्ज़ा का साथ देने आए थे और भले ही ये स्ट्रीट प्रॉफिट्स से टाइटल ना जीत सके हों लेकिन ऑस्टिन का प्रदर्शन काफी पसंद किया गया था। ऑस्टिन को मेन रोस्टर में बुलाना ही इस बात का संकेत है कि ये हुनरमंद हैं और इन्हें आनेवाले वक्त में काफी मौके मिलेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं