5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र 25 साल से कम है

WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र 25 साल से कम है
WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र 25 साल से कम है

रेसलिंग में जबतक आप अपना नाम बनाकर डब्लू डब्लू ई (WWE) का हिस्सा बन सकें तबतक काफी वक्त हो चुका होता है और अमूमन रेसलर्स अपने करियर के अंत में होते हैं। ऐसे कुछ ही रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने काम को कुछ इस तरह से किया कि कंपनी को उन्हें कम उम्र में ही साइन करना पड़ा। ये उनके हुनर का कमाल ही है कि फैंस अब भी उन्हें देखना पसंद करते हैं। ऐसे कई रेसलर्स कंपनी के अलग अलग ब्रांड में हैं और वो हर तरह से फैंस को अच्छा प्रदर्शन प्रदान करते हैं जो सबके लिए एंटरटेनिंग हो।

ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए रेसलर्स की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पाँच रेसलर्स पर जो इस समय कंपनी का हिस्सा हैं और 25 साल से कम उम्र के हैं:

#5 ऑस्टिन थ्योरी (उम्र: 22)

ऑस्टिन थ्योरी
ऑस्टिन थ्योरी

ऑस्टिन थ्योरी को एकदम से NXT से मेन रोस्टर में लाने का फैसला गलत लग सकता है लेकिन है नहीं क्योंकि इनमें हुनर है और इन्होंने अपने काम से साबित किया है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ये एंड्राडे की जगह एंजल गार्ज़ा का साथ देने आए थे और भले ही ये स्ट्रीट प्रॉफिट्स से टाइटल ना जीत सके हों लेकिन ऑस्टिन का प्रदर्शन काफी पसंद किया गया था। ऑस्टिन को मेन रोस्टर में बुलाना ही इस बात का संकेत है कि ये हुनरमंद हैं और इन्हें आनेवाले वक्त में काफी मौके मिलेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 टायलर बेट (उम्र: 23)

टायलर बेट
टायलर बेट

19 साल की उम्र में NXT UK का हिस्सा बने टायलर बेट अबतक दो बार टाइटल अपने नाम कर चुके हैं और ये अब 23 साल के हैं। इनके काम को काफी पसंद किया जाता है और इनका गिमिक भी काफी अच्छा है। ये आनेवाले समय के बड़े और उभरते हुए स्टार हैं। ये देखना होगा कि क्या ये कंपनी के रेसलिंग सीन में कुछ धमाल कर सकेंगे या फिर कंपनी के बाहर ही इनका करियर और किरदार बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: दिग्गज के निधन से शोक में डूबा WWE यूनिवर्स, सुपरस्टार्स ने दी प्रतिक्रियाएं

#3 रिया रिप्ली (उम्र: 23)

रिया रिप्ली
रिया रिप्ली

रिया रिप्ली के नाम से किसी को अलग से वाकिफ कराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये किस स्तर की परफॉर्मर हैं इसकी जानकारी इनके NXT विमेंस चैंपियन रन और रेसलमेनिया मैच से मिल गई थी। ये उन रेसलर्स में हैं जिन्होंने शार्लेट फ्लेयर को टाइटल के लिए एक कड़ी टक्कर दी और अब ये टाइटल हारने के बाद और भी बेहतरीन काम कर रही हैं।

#2 टोनी स्टॉर्म (उम्र: 24)

टोनी स्टॉर्म
टोनी स्टॉर्म

टोनी स्टॉर्म ने जिस तरह से काम किया है वो काबिलेतारीफ है। इनके काम ने इन्हें रेसलिंग जगत में काफी बड़ा नाम बना दिया है क्योंकि ये रिया रिप्ली के साथ NXT UK विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा थीं और फिर इन्होंने शायना बैज़लर के साथ रॉयल रंबल में भी अच्छी लड़ाई की थी। इनको बाहर करके ही शायना बैजलर ने जीत दर्ज की थी और इस बीच टोनी ने सर्वाइवर सीरीज में टीम NXT के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से रॉ और स्मैकडाउन को हार का सामना करना पड़ा था। ये जब भी मेन रोस्टर का हिस्सा होंगी तो वो धमाल होगा जो अच्छी बात है।

#1 वैल्वेटीन ड्रीम (उम्र: 24)

वेल्वेटीन ड्रीम
वेल्वेटीन ड्रीम

इस साल चोट के बाद वापसी करने वाले ड्रीम के पास नार्थ अमेरिकन चैंपियन होने का गौरव है जो 231 दिनों तक के लिए इस टाइटल को अपने नाम किए हुए थे। इन्होंने वापसी के बाद भी धमाल मचाया हुआ है और NXT में इनका काम काफी अच्छा है। हाल में इन्होंने फिन बैलर पर अटैक करना शुरू किया है और ये देखना होगा कि इनकी लड़ाई किस तरफ जाती है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now