5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर वर्ल्ड टाइटल जीते और अब वो कहां हैं?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

#2 बिग शो

Ad
बिग शो
बिग शो

2002 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को हराकर टाइटल जीता था। इसके बाद उन्होंने द अंडरटेकर को हेल इन ए सेल में हरा दिया। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में बिग शो से इनका मुकाबला हुआ और जब ये लगा कि ब्रॉक इस मैच को भी जीत जाएंगे उसी समय पॉल ने अपने क्लाइंट को धोखा दिया जिसकी वजह से बिग शो टाइटल को जीतने में कामयाब रहे। ये अलग बात है कि अब बिग शो रिंग में ना के बराबर ही नजर आते हैं। ये अलग बात है कि उनकी एक सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आनेवाली है।

Ad

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

#1 कर्ट एंगल

कर्ट एंगल
कर्ट एंगल

रेसलमेनिया 19 में ब्रॉक ने कर्ट एंगल को हराकर टाइटल जीता था जिसके बाद कर्ट ने चोट के कारण रिंग से दूरी बना ली थी। इसके बाद दोनों वेंजेंस 2003 में आमने सामने आए जहाँ बिग शो भी मैच का हिस्सा थे। इसमें कर्ट को जीत मिली जिसके कारण वो बिग शो के अलावा इन्हें WWE टाइटल के लिए हराने वाले दूसरे रेसलर बन गए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications