# क्रिस जैरिको
यह एक ऐसा समय था जब क्रिस जैरिको को अधिकतर मैचों में हार मिल रही थी लेकिन अगस्त 2010 के रॉ एपिसोड में मिली इस जीत से संभव ही उन्हें थोड़ा अच्छा महसूस हुआ होगा।
आपको यह भी बता दें कि द ग्रेट खली WWE में बिताए पहले 3 से चार साल अपने करियर के चरम पर थे लेकिन 2010 तक नए सुपरस्टार्स उनकी जगह ले चुके थे। जैरिको और खली के बॉडी साइज़ में अंतर ही इतना था कि फैंस यह सोचने पर मजबूर हो रहे थे कि आख़िर Y2J को इस मॉन्स्टर पर जीत कैसे मिलेगी, सबमिशन की तो बात दूर थी।
यह भी पढ़ें: 5 ड्रीम मुक़ाबले जो WWE में तहलका मचा सकते थे
# एजीकेल जैकसन
एजीकेल जैकसन का करियर इतना सफल नहीं रहा है जबकि उनके पास गज़ब की ताकत थी, मगर सफल होने के लिए इन-रिंग एबिलिटी का बेहतर होना बेहद जरूरी है।
खली से उनका सामना साल 2011 में हुआ, वैसे तो जैकसन का बॉडी साइज़ भी कम नहीं था परंतु खली के सामने वो किसी क्रूज़रवेट रैसलर की भांति प्रतीत हो रहे थे। मुक़ाबला तब तक बोरिंग रहा, जब तक जैकसन ने द ग्रेट खली को कंधों पर उठाकर अपना सबमिशन मूव टॉर्चर रैक नहीं लगाया।