रेसलिंग में हर रेसलर के पास एक थीम सांग होता है जो उसके किरदार को बेहतर करता है। क्या कोई भी स्टोन कोल्ड की एंट्री उस थीम सांग के बिना सोच सकता है जिसमें शीशे टूटने की आवाज आती है और आपको बेहतरीन एंटरटेनमेंट मिलने की गारंटी होती थी। वहीँ रॉक या ट्रिपल एच के थीम सांग ने उनके किरदार को फायदा पहुँचाया। मौजूदा डब्लू डब्लू ई (WWE) सीईओ के गेम वाले म्यूजिक ने उन्हें ये मौका दिया कि वो सबको कह सकें कि वो गेम हैं और उनसे कोई खेल नहीं खेल सकता।
विंस मैकमैहन के किरदार को इतना लोकप्रिय या एक बॉस के तौर पर उनके काम को इतना अच्छा करने में उनके थीम सांग का अहम योगदान है। यही स्थिति बेली के लिए और डीएक्स के लिए भी लागू होती है। हालांकि हर रेसलर की थीम सांग ने उसके किरदार को फायदा पहुँचाया है, बदलते वक्त के साथ ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके किरदार और काम को उनके थीम सांग से समर्थन नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: 6 अच्छी चीजे़ं जो ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बैकस्टेज की है
हाल फिलहाल में जब जैफ हार्डी ने कहा कि वो अपने 'नो मोर वर्ड्स' वाले थीम सांग के साथ 2020 में वापसी करेंगे तो हमने सोचा आपको उन छह रेसलर्स के बारे में बताया जाए जिन्हें थीम सांग बदलने की जरूरत है:
#6 रॉब ग्रोंकोवस्कि
रॉब ग्रोंकोवस्कि कंपनी के सबसे नए रेसलर हैं लेकिन इन्होंने जिस सांग पर पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एंट्री की उसको देखकर सिर्फ यही कहा जा सकता है कि वो जल्द ही अपना थीम सांग बदलें क्योंकि वो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
#5 हम्बर्टो कारिलो
इनका किरदार और काम अच्छा है लेकिन इनका थीम सांग अच्छा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक नए सुपरस्टार हैं जिन्हें एक अच्छे थीम सांग से फायदा होगा जो अभी एक कमजोर थीम सांग की वजह से नहीं हो रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं