# रुसेव
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रुसेव का एक हील से लेकर बेबीफेस सुपरस्टार तक का सफर बेहद ही शानदार रहा था। जब वो WWE में आए थे तो उनका बॉडीवेट 350 पाउंड से भी अधिक था। उनकी लंबाई इतनी नहीं है, जिसके कारण 350-400 पाउंड वजन उनकी बॉडी को सूट नहीं कर रहा था।
मगर समय के साथ उन्होंने मसल गेन करनी शुरू कीं और अपने बॉडी फैट को भी काफी हद तक कम किया है। हालांकि अभी भी उनका बॉडीवेट करीब 300 पाउंड को छू रहा है, लेकिन उन्होंने वजन में इतनी तो कमी लाई है जिससे उनके मूव्स में काफी तेजी आई है।
दुर्भाग्यवश उन्हें इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के जरिये कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही है। उन्हें देखकर अब ऐसा लगता ही नहीं कि वो तीन बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मौजूदा सुपरस्टार्स जो डीन एम्ब्रोज़ की तरह WWE को झटका दे सकते हैं