# जिंदर महल
सच कहे तो जिंदर महल को उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण ही WWE चैंपियन बनने का मौका मिला था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनकी फिजिक इतनी शानदार नहीं थी। 3MB के दौर को याद करे तो इस टीम के सदस्यों में से किसी के भी पास मस्कुलर बॉडी नहीं थी।
साल 2014 में उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया और कुछ समय इंडिपेंडेंट सर्किट में बिताने के बाद एक बार फिर उनकी WWE में वापसी हुई और उन्होंने ऐसी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की कि पूरे WWE यूनिवर्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।
यह भी पढ़ें: 7 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी छोड़ने का सोच रहे हैं
# ड्रू मैकइंटायर
3MB में जिंदर महल के साथी रहे ड्रू मैकइंटायर को भी WWE में पहली बार में सफलता हाथ नहीं लगी थी। मैकइंटायर बचपन से ही एक रैसलर बनने का सपना देखते थे, इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया WWE में काम किया परन्तु उन्हें सफलता नहीं मिली।
2018 में उन्होंने हील किरदार में वापसी की तो ऐसा लगने लगा था कि अब मैकइंटायर को अब पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएँगे। उनकी बीवी भी एक फिटनेस ट्रेनर रही हैं, कहीं ना कहीं उन्हें अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करने में अपनी मिसेज का का साथ मिला है। अब उन्हें इंतज़ार है तो सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनने का, जिसके लिए वो काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं।