Best and Worst Survivor Series main event last decade: WWE अपने हर सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) प्रीमियम लाइव इवेंट को खास बनाने का प्रयास करती है। इनमें से कुछ में उसके हाथ सफलता लगती है और कुछ में वह निराश होती है तथा फैंस को भी निराशा होती है। एक इवेंट की सफलता उसके मेन इवेंट से मापी जाती है और ऐसा कई बार हुआ है जहां मेन इवेंट ने उम्मीदों से बढ़कर काम किया जबकि कई बार वह बेकार था। इस आर्टिकल में हम आपको उन दो मेन इवेंट के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Survivor Series के पिछले 10 साल के इतिहास में बेहद अच्छे थे और दो जो बेहद खराब थे।
#2 खराब था: WWE Survivor Series 2019 के मेन इवेंट में शेना बैज़लर vs बेली vs बैकी लिंच ने फैंस को निराश किया था
Survivor Series 2019 के मेन इवेंट में NXT विमेंस चैंपियन शेना बैज़लर का मुकाबला Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और SmackDown विमेंस चैंपियन बेली से हो रहा था। इस मैच के दौरान जो काम बेली और बैकी ने किया वो ठीक ठाक ही था। शेना ने भी अच्छा प्रयास किया लेकिन यह तीनों विमेंस चैंपियंस वह धमाल नहीं कर पाईं जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। शेना ने भले ही मैच जीत लिया लेकिन इस आखिरी मैच के चलते पूरे इवेंट को नुकसान पहुंचा था।
#2 अच्छा था: WWE Survivor Series 2014 में टीम सीना vs टीम अथॉरिटी बेहद अच्छा मैच था
Survivor Series 2014 के मेन इवेंट में टीम सीना vs टीम अथॉरिटी हुआ था। जॉन ने डॉल्फ जिगलर, एरिक रोवन, बिग शो और रायबैक को अपने साथ कर लिया था जबकि टीम अथॉरिटी में सैथ रॉलिंस, केन, ल्यूक हार्पर, मार्क हेनरी और रूसेव थे। इस Survivor Series एलिमिनेशन मैच के दौरान बिग शो ने अपनी टीम को धोखा दिया था। वहीं ट्रिपल एच ने पहले रेफरी को रिंग से बाहर खींच लिया और फिर जब दूसरे रेफरी आए तो उनपर भी हमला कर दिया। उन्होंने टीम सीना के इकलौते बचे मेंबर डॉल्फ जिगलर पर पेडिग्री हिट कर दी। जब उन्होंने अपने पसंदीदा रेफरी स्कॉट आर्मस्ट्रांग को बुलाकर मैच जीतना चाहा तो उसी समय स्टिंग ने डेब्यू एंट्री करके पहले ट्रिपल एच पर स्कॉर्पियन डेथ ड्रॉप हिट किया और फिर डॉल्फ को सैथ रॉलिंस पर पटक दिया जिसके चलते टीम सीना जीत गई थी क्योंकि वही आखिरी एलिमिनेशन था। इस मेन इवेंट को हमेशा याद रखा जाएगा।
#1 खराब था: 2017 में हुआ टीम Raw vs टीम SmackDown मैच WWE Survivor Series के दस साल के इतिहास में सबसे बुरा था
Survivor Series में अक्सर 5 ऑन 5 ब्रांड vs ब्रांड मैच होते थे और 2017 के मेन इवेंट में टीम Raw vs टीम SmackDown हुआ था। इसमें टीम Raw का हिस्सा कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, समोआ जो और ट्रिपल एच थे। वहीं टीम SmackDown में शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन, बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना थे। इस मैच की शर्त यह थी कि अगर टीम Raw हार जाती है तो कर्ट एंगल को जनरल मैनेजर की नौकरी से निकाल दिया जाएगा। ब्रॉन ने नाकामुरा और रूड को रनिंग पावरस्लैम देकर पिन किया। उसके बाद जॉन के एटीट्यूड एडजस्टमेंट से समोआ जो बाहर हो गए। इस मैच के अंत में टीम Raw की जीत हुई थी, लेकिन उम्मीद मुताबिक यह मुकाबला बिल्कुल नहीं था।
#1 अच्छा था: WWE Survivor Series 2022 का मेन इवेंट बेहद खास था
Survivor Series WarGames 2022 में रोमन रेंस और उनकी द ब्लडलाइन के मेंबर्स जे उसो, जिमी उसो, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन का मुकाबला शेमस, रिज हॉलैंड, बुच, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस से हो रहा था। मैच की शुरुआत जे उसो और बुच ने की थी। द ब्रूट्स के पास WarGames एडवांटेज था लेकिन आखिरकार सैमी ज़ेन ने जब केविन ओवेंस को लो ब्लो दिया तो उसके बाद स्टोरी ही बदल गई। इसके बाद उन्होंने जे उसो को स्प्लैश लगाकर मैच जीतने दिया। जे ने आखिरकार सैमी ज़ेन को ग्रुप का हिस्सा बनाया और फिर सभी सेलिब्रेट कर रहे थे।