WWE Survivor Series: भारत में कब, किस चैनल पर और कितने बजे लाइव आएगा ?

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज़ WWE के बेहद खास और पसंदीदा पीपीवी इवेंट गिना जाता है। WWE में साल का यही इकलौता दिन होता है, जब रॉ और स्मैकडाउन के रैसलरों का सामना एक दूसरे के साथ होता है। सर्वाइवर सीरीज़ अपने 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों के लिए जाता जाता है। अब इसमें चैंपियन vs चैंपियन मैचों को भी शामिल किया गया है, यानी रॉ के चैंपियन स्मैकडाउन के चैंपियन से भिड़ते हैं।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ कब और कहां होगी ?

WWE सर्वाइवर सीरीज़ का आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में किया जाएगा। ये 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को लाइव आएगा। इसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स स्मैकडाउन के रैसलरों के साथ मैच में दिखेंगे, जिनमें चैंपियन vs चैंपियन से लेकर 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच शामिल हैं।


सर्वाइवर सीरीज़ कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

भारत में सर्वाइवर सीरीज का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर इस पीपीवी की कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश में आएगी।

19 नवंबर, 2018: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव

19 नवंबर, 2018: सुबह 5:30 Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव


टीवी के अलावा सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?

सर्वाइवर सीरीज़ भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे।

स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम सर्वाइवर सीरीज़ की लाइव कमेंट्री अपने फैंस के लिए लेकर आएगी, जहां आप शो से जुड़ी पल-पल की जानकारी और तकनीकी पहलूओं को आसान भाषा में समझ पाएंगे।

सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी खबरें, स्लाइड, फीचर आर्टिकल, मैच प्रेडिक्शन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें