WWE सर्वाइवर सीरीज 18 नवंबर 2018 को लॉस एंजेलिस के स्टेपल्स सेंटर से आयोजित किया जाएगा। साल के टॉप चार पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज बेहद खास इवेंट होता है जिसे लेकर दर्शक हमेशा उत्साहित रहते हैं।
सर्वाइवर सीरीज 2018 के लिए पहले ही कुछ मैच की घोषणा की जा चुकी है। इसमें रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी बनाम स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन, बैकी लिंच का मैच और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, सैथ रॉलिंस और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, शिंस्के नाकामुरा का मैच शामिल है, वहीं पिछले साल की तरह चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स एक बार फिर आमने- सामने होंगे।
शो के बाकी मैच को लेकर कुछ अफवाहें चल रही हैं जिसका जिक्र हम यहां इस आर्टिकल में करेंगे। यहां हम बचे हुए मैचकार्ड का अनुमान लगाते हुए संभावित नतीजों का भी अनुमान लगाएंगे। इसमें कई मैच का अनुमान भविष्य में होने वाले रॉ और स्मैकडाउन को ध्यान में रखकर तय की गयी है।
#7 AOP (रॉ टैग टीम चैंपियंस) बनाम द बार (स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियंस)
ऑथर्स ऑफ पेन का नाम बदलकर AOP किया गया और उन्हें ड्रेव मवेरिक मैनेजर कर रहे हैं। दो हफ्ते के रॉ में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी लेकिन फिर एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस पर हील टर्न कर गए। अफवाहें है कि इस हफ्ते दोनों स्टार्स अपना खिताब छोड़ देंगे। इसके बाद रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक टूर्नामेंट होगा और संभावना है कि उसमें AOP खिताब अपने नाम कर लेंगे।
वहीं ब्लू ब्रैंड में द बार टैग टीम चैंपियंस हैं। सर्वाइवर सीरीज के इस मैच में दोनों ब्रैंड के टैग टीम चैंपियंस भिड़ेंगे। इस मैच में रेज़र और एकम के हावी होने की संभावना है। AOP इस मैच को अपने नाम कर सकती है।
विजेता: AOP
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#6 सैथ रॉलिंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन) बनाम शिंस्के नाकामुरा (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन)
इस हफ्ते WWE ने इस साल के सर्वाइवर सीरीज के लिए एक मैच को ऑफिशल करते हुए घोषणा की। उन्होंने घोषणा की, कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस की भिड़ंत यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा से होगी। ये एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होगा।दोनों स्टार्स की रैसलिंग स्किल्स काबिलियत कमाल की है।
US चैंपियन बनने के बाद शिंस्के नाकामुरा किसी दमदार फिउड का हिस्सा नहीं बने। वहीं IC चैंपियन बनने के बाद सैथ रॉलिंस डॉग ऑफ वॉर के मेंबर के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड कर चुके हैं। जिस अंदाज में दोनों स्टार्स की बुकिंग की गई है उसे देखते हुए यहां सैथ रॉलिंस का शिंस्के नाकामुरा पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं शिंस्के नाकामुरा के हील टर्न के बाद अच्छा काम कर रहे हैं। सैथ रॉलिन्स के खिलाफ भी वो मैच जीतने के लिए गलत तरीकों का सहारा ले सकते हैं।
विजेता: सैथ रॉलिंस
#5 टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन (5-ऑन-5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच)
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में जनरल मैनेजर पेज ने शार्लेट फ्लेयर को सर्वाइवर सीरीज के लिए स्मैकडाउन लाइव विमेंस टीम की कप्तान बनने की पेशकश की। हालांकि द क्वीन ने वहां इसका उत्तर नहीं दिया लेकिन सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में वो ही इस टीम का नेतृत्व करेंगी।
स्मैकडाउन लाइव की विमेंस टीम में शार्लेट, द आइकॉनिक्स, कार्मेला और मैंडी रोज़ हो सकती है। तो वहीं रॉ की टीम में नाया जैक्स, एम्बर मून, एलेक्सा ब्लिस, रूबी रायट और नटालिया हो सकती हैं। इस मैच के लिए टीम का चयन एक कठिन कार्य दिखाई दे रहा है। जहां दोनों टीमों में स्टार्स की भरमार है उसमें से टॉप 5 चुनना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है।
इस मैच में ब्लू ब्रैंड की महिला स्टार्स के जीतने की सबसे ज्यादा संभावना नज़र आ रही है।
विजेता: स्मैकडाउन लाइव विमेंस टीम कि जीत
#4 द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स
कुछ हफ्ते पहले मंडे नाइट रॉ में द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स आमने-सामने आये जहां डैडमैन ने HBK की रिंग में वापस न करने के पीछे की वजह उनके लिए सम्मान नहीं बल्कि उनके लिए खौफ को बताया। तब से दर्शक एक बार फिर इन दोनों दिग्गज स्टार्स को रिंग में एक दूसरे के सामने देखने की उम्मीद कर रहे हैं। दर्शकों को ये ड्रीम मैच जल्द ही देखने मिल सकता है।
अफवाहों की माने तो जल्द ही अंडरटेकर और शॉन माइकल्स सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में एक दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं। शायद यही वजह है क्राउन ज्वेल में DX की भिड़ंत ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन से हुई। ये रैसलमेनिया 26 के बाद शॉन माइकल्स की पहली सिंगल फाइट होगी। डैडमैन और हार्ट ब्रेक किड के इस मैच में HBK के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि उनकी ये जीत इतनी आसान नहीं होगी।
विजेता: शॉन माइकल्स
#3 ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियन) बनाम एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियन)
WWE क्राउन ज्वेल पीपीवी में सभी को हैरान करते हुए ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कई F5 से ढेर कर दिया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। हर साल की तरह इस साल भी सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच तय किया गया। रॉ ब्रैंड के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना स्मैकडाउन के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स से होगा
सर्वाइवर सीरीज 2017 में ये दो स्टार्स आमने-सामने आ चुके थे और दर्शकों को एक बेहद ही शानदार मैच देखने मिला था। ये उन चुनिंदा मैच में से एक था जिसमें ब्रॉक लैसनर को उनकी हद तक जा कर काम करने पर मजबूर किया। पिछले साल एजे स्टाइल्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर की जीत काफी मुश्किल से आई थी।
इस बार एजे स्टाइल्स अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए यहां जीत दर्ज करना चाहेंगे।
विजेता: एजे स्टाइल्स
#2 रोंडा राउज़ी (रॉ विमेंस चैंपियन) बनाम बैकी लिंच (स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन)
इस हफ्ते रॉ में WWE ने सर्वाइवर सीरीज 2018 के पहले मैच की औपचारिक घोषणा की जिसमें रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी का सामना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच से होगा। इस साल के सर्वाइवर सीरीज के लिए इस चैंपियन बनाम चैंपियन मैच की घोषणा की गई है। WWE एवोल्यूशन PPV में ही इस मैच के बीज बो दिए गए थे।
विजेता: रोंडा राउज़ी
#1 टीम रॉ (कर्ट एंगल, फिन बैलर, डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर) बनाम टीम स्मैकडाउन लाइव (शेन मैकमैहन, समोआ जो, डेनियल ब्रायन, द मिज़, रूसेव)
सर्वाइवर सीरीज का सबसे मुख्य होता है क्लासिक 5 ऑन 5 टैग टीम मैच। इसमें टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के स्टार्स आमने-सामने होते हैं। इस मैच की मदद से दोनों ब्रैंड्स के स्टार अपने शो को दूसरे से बेहतर साबित करने की कोशिश करते हैं।
वहीं खबरें मिल रही है कि WWE का सबसे ज्यादा ध्यान इस मैच की तैयारी की ओर लगा हुआ है। पिछले साल भी 5 ऑन 5 टैग टीम मैच शो का मेन इवेंट था और इस साल भी हमे ऐसा कुछ देखने मिल सकता है।
ये मैच बेहद रोमांचक मैच साबित हो सकता है और ढेरों लोकप्रिय स्टार्स को एक साथ रिंग में देखकर दर्शक भी काफी खुश होंगे और इसमें उनका काफी मनोरंजन होगा।