सर्वाइवर सीरीज को शुरू में होने एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और इस पीपीवी को लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है। अब NXT भी इस साल सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लेने वाला है, इस इवेंट में NXT, रॉ और स्मैकडाउन अपने ब्रांड को जिताने के लिए लड़ेंगे।पिछले कुछ सालों के दौरान, सर्वाइवर सीरीज में पारंपरिक 5-ऑन-5 मैच होने के साथ-साथ रॉ और स्मैकडाउन में मौजूद चैंपियंस के बीच मैच में देखने को मिलता है। हालांकि, NXT के शामिल होने के कारण इस साल ये सभी भी मैच ट्रिपल थ्रेट मैच बन गए।कई फैंस ने यह अंदाजा लगाया था कि WWE इस पीपीवी के लिए तीनों ब्रांड के वर्ल्ड चैंपियंस यानी ब्रॉक लैसनर vs द फीन्ड vs एडम कोल के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा करेगी। आश्चर्यजनक रूप से, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इस पीपीवी में लैसनर जहां रे मिस्टीरियो का मुकाबला करेंगे, वहीं द फीन्ड, डेनियल ब्रायन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।यह भी पढ़े: रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के WWE में 7 साल पूरे करने के बाद उनके करियर में हुई 5 अच्छी और 5 बुरी चीज़ें Talksport के एलेक्स मैकार्थी ने हाल ही में ट्रिपल एच से बात की और उन्होंने ट्वीट कर खुलासा किया-"ट्रिपल एच ने कहा कि एडम कोल vs द फीन्ड vs ब्रॉक लैसनर के बारे में सोचा गया था लेकिन WWE को लगा कि लैसनर और मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन इतनी अच्छी चल रही थी कि उन्होंने उसी के साथ जाने का निश्चय किया।"Triple H says Adam Cole Vs The Fiend Vs Brock Lesnar was considered, but WWE felt the story with Lesnar and Rey Mysterio was 'so strong' they felt they had to go with that.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) November 20, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं