रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के WWE में 7 साल पूरे करने के बाद उनके करियर में हुई 5 अच्छी और 5 बुरी चीज़ें
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर सर्वाइवर सीरीज 2012 में डब्लू डब्लू ई(WWE) में डेब्यू किया था। इस टीम का नाम 'द शील्ड' था और इस शो के मेन इवेंट में इन्होंने रायबैक पर हमला किया था। इस का फायदा उठाकर सीएम पंक मेन इवेंट में हुए इस ट्रिपल थ्रेट मैच में जॉन सीना और रायबैक के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे।
2012 में अपने डेब्यू से लेकर साल 2014 में शील्ड के टूटने तक इस टीम के तीनों ही सुपरस्टार्स कंपनी के नए मेन इवेंट सुपरस्टार्स बन चुके थे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज के WWE छोड़ने का फैसला लेने के बाद शील्ड ने अप्रैल 2019 में अपना आखिरी मैच लड़ा।
एम्ब्रोज AEW में जॉन मोक्सली के नाम से लड़ते हैं और यह पूर्व WWE चैंपियन AEW के टॉप स्टार्स में से एक है। वहीं रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन और रॉ के मेन इवेंट सुपरस्टार्स हैं।
यह भी पढ़े:- 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते राॅ में इशारों-इशारों में बताई
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के WWE में 7 साल पूरे के ख़ुशी में हम इस आर्टिकल में द बिग डॉग और बीस्टस्लेयर के करियर के दौरान हुई 5 अच्छी और 5 बुरी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं।
#5. अच्छी चीज: ग्रेट टीम में से एक
साल 2018 में शील्ड के रीयूनियन के बाद WWE ने सोशल मीडिया पर टॉप 10 महानतम टीमों की लिस्ट जारी की और इस लिस्ट में 'द शील्ड' को पहले स्थान पर जगह मिली।
हम यह पक्का नहीं कह सकते कि शील्ड WWE इतिहास की सबसे महानतम टीम हैं, लेकिन यह बात तो पक्की है कि द शील्ड अपनी पीढ़ी की सबसे बेहतरीन टीम है।
#5.बुरी चीज: द शील्ड को टक्कर देने वाला कोई नहीं था
द शील्ड टीम के तीनों मेंबर ने इतने सालों के दौरान अपने इंटरव्यू में यह बताई है कि WWE ने उन्हें अलग करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि में रॉ और स्मैकडाउन में उनका मुकाबला करने के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं बचा था।
अगर हम अतीत में झांक कर देखे तो क्या WWE इन फ्यूचर टैलेंट्स के लिए भविष्य के प्रतिद्वंदी नहीं तैयार कर सकता था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं