WWE के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू में शुमार सर्वाइवर सीरीज़ को होने में थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। सर्वाइवर सीरीज़ 2019 का आयोजन 24 नवंबर (भारत में 25 नवंबर) को अमेरिका के इलिनोइस के ऑलस्टेट एरीना में किया जाएगा।
कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा, जब सर्वाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन के अलावा NXT पहली बार हिस्सा लेने जा रही है। सर्वाइवर सीरीज के बिल्डअप के दौरान NXT का पलड़ा भारी रहा है।
भारत में सर्वाइवर सीरीज़ को सोमवार सुबह 3:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है। 3:30 बजे से किकऑफ शो और 5:30 बजे से मेन शो लाइव आएगा। किकऑफ शो को WWE के सोशल मीडिया पेजों पर भी लाइव देखा जा सकता है।
25 नवंबर, 2019: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव
25 नवंबर, 2019: सुबह 5:30 से Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव
ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो Survivor Series 2019 के लिए WWE प्लान कर सकता है
सर्वाइवर सीरीज़ 2019 में रॉ, स्मैकडाउन, NXT के चैंपियन अपने-अपने टाइटल का बचाव अपनी ही टीम के रेसलर के खिलाफ करेंगे। ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप मैच रे मिस्टीरियो और द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ेंगे।
इसके अलावा रॉ, स्मैकडाउन और NXT की मैंस और विमेंस टीमों के बीच सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच भी होंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं