मैंस टीम रॉ बनाम मैंस टीम स्मैकडाउन बनाम मैंस टीम NXT
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ ने टीम स्मैकडाउन को 6-0 से हराया था लेकिन इस बार की सर्वाइवर सीरीज में ऐसा होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। शो में 5 ऑन 5 ऑन 5 मेंस ट्रिपल थ्रेट एलिमिनेशन मुकाबला बुक किया गया है।
टीम रॉ में सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे और केविन ओवेंस शामिल हैं तो वहीं टीम स्मैकडाउन में रोमन रेंस, मुस्तफा अली, ब्रॉन स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन और शॉर्टी जी नज़र आएंगे। हालांकि टीम NXT के मेंबर्स का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।
इस मुकाबले के अगर संभावित नतीजे की बात करे तो यहां टीम स्मैकडाउन जीत हासिल करने वाली है। रॉ के मुकाबले टीम स्मैकडाउन ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।
अनुमान: टीम स्मैकडाउन की जीत
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं