द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन का मुकाबला काफी कम समय में बुक किया गया है। किसी भी फैंस को यह उम्मीद नहीं थी कि कंपनी ब्रायन बनाम फीन्ड का मुकाबला करेगी। इसके अलावा कंपनी ने इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ खास नहीं किया है।
इस मुकाबले को धमाकेदार बनाने के लिए कंपनी को काफी काम करने की जरूरत है। कंपनी को चाहिए कि उन्हें एक बार फिर WWE यूनिवर्स को यस चैंट देखने को मौका दे। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में बेहद शानदार हैं ऐसे में फैंस को इनके बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बात करे अगर मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां द फीन्ड के जीतने की उम्मीद है। द फीन्ड का डेनियल ब्रॉयन के खिलाफ मुकाबला बुक करना ही इस बात का संकेत था कि उन्हें टाइटल से दूर नहीं रखा जाएगा।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगे द फीन्ड