WWE: WWE Survivor Series 2023 में हुए विमेंस WarGames मैच में ओस्का (Asuka) ने द डैमेज कंट्रोल (The Damage Control) की मेंबर के रूप में फाइट की, जहां उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। असल में इवेंट के बाद ओस्का ने ड्राइव करते हुए गलती से एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी थी। अब उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा हुआ है, जिनकी गाड़ी को ओस्का ने ठोका था।
पूर्व विमेंस चैंपियन ओस्का Survivor Series WarGames के बाद बिल्डिंग से ड्राइव करते हुए बाहर जा रही थीं, लेकिन पूरे रास्ते को फैंस ने घेरा हुआ था। जिस व्यक्ति की गाड़ी को ओस्का ने ठोका था, उनका नाम Daphanie Lashaunn है, जो कंपनी में एक रेफरी के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि वो ओस्का के आगे वाली गाड़ी उनकी थी।
विमेंस WarGames मैच में ओस्का ने बेली, इयो स्काई और कायरी सेन के साथ टीम बनाकर शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच और शॉट्जी की टीम का सामना किया था। अंत में बैकी लिंच ने बेली को पिन करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी।
WWE में Asuka कैसी बनीं The Damage Control की मेंबर?
WWE Survivor Series 2023 से कुछ हफ्तों पहले ओस्का ने बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर के साथ टीम बनाकर द डैमेज कंट्रोल का सामना किया था। उस समय तक Crown Jewel 2023 में वापसी करने वाली कायरी सेन इस हील टीम को जॉइन कर चुकी थी। मैच के दौरान ओस्का ने अपनी ही टीम मेंबर्स को धोखा देकर हील टर्न लिया था।
उन्होंने ब्लेयर पर मिस्ट से अटैक किया, वहीं कायरी, बेली और स्काई से हाथ मिलाने के बाद बेबीफेस सुपरस्टार्स पर जोरदार तरीके से हमला भी कर दिया था। उससे अगले SmackDown एपिसोड में बेली ने ओस्का को द डैमेज कंट्रोल का मेंबर बनाए जाने की घोषणा की थी।
बेली की इस घोषणा से इयो स्काई और कायरी सेन खुश नहीं थीं। तभी बेली ने सम्मान सहित ओस्का को द डैमेज कंट्रोल में आने का ऑफर दिया, जिसे जापानी रेसलर ने स्वीकार कर लिया था। जापानी रेसलर्स के साथ आने से उम्मीदें बढ़ने लगी हैं कि बहुत जल्द बेली को इस ग्रुप से बाहर किया जा सकता है।