WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) काफी नजदीक आ चुका है और इस शो के आयोजन में केवल तीन हफ्ते रह गए हैं। बता दें, Survivor Series 2021 का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होना है। इस पीपीवी में ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा। बता दें, इस मैच के दौरान WWE के दो ब्रांड्स रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 5-5 सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिलता है।हालांकि, साल 2019 में Raw और SmackDown के साथ NXT की टीम ने भी इस मैच में हिस्सा लिया था। अभी यह साफ नहीं है कि इस साल NXT को इस पीपीवी में जगह मिलेगी या नहीं। बता दें, Survivor Series में ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 मैच में हिस्सा लेने वाले टीम का कप्तान होता है जिसके ऊपर अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी होती है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series में टीम SmackDown की कप्तानी कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार शेमस Survivor Series में टीम SmackDown की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Sheamus (@wwesheamus)शेमस को इस साल हुए ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था और ऐसा लग रहा है कि इस साल वो ब्लू ब्रांड की तरफ से Survivor Series टीम का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ना केवल शेमस काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं बल्कि उनकी माइक स्किल्स काफी अच्छी है और वो टीम को काफी अच्छे से लीड कर सकते हैं।Sheamus@WWESheamus..it’s monday fellas, that can only mean one thing.. there’s a banger a brewin’ on #WWERaw6:28 AM · Sep 20, 20211681107..it’s monday fellas, that can only mean one thing.. there’s a banger a brewin’ on #WWERaw https://t.co/1EmQcDK5KAपिछले साल शेमस WWE Survivor Series में टीम Raw का हिस्सा थे और उनकी टीम, SmackDown की टीम को हराने में कामयाब रही थी। अगर इस साल शेमस को टीम SmackDown की कप्तानी सौंपी जा सकती है तो Survivor Series में वो अपनी पुरानी टीम (Raw) को हराना चाहेंगे। अगर शेमस टीम SmackDown की कप्तानी सौंपे जाने के बाद Survivor Series में इस टीम को जीत दिलाने में सफल रहते हैं तो इससे उन्हें भी काफी फायदा होगा।