द शील्ड का डेब्यू
Survivor Series 2012 के मेन इवेंट में सीएम पंक, जॉन सीना और राइबैक के बीच WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा जा रहा था। इस मैच में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) ने राइबैक पर अटैक किया और पंक को सीना को पिन करने में भी मदद की।
ये डेब्यू सैगमेंट इसलिए आइकॉनिक रहा क्योंकि इसी ग्रुप में के जरिए WWE को 3 फ्यूचर चैंपियन मिले। हालांकि एंब्रोज अब कंपनी छोड़ चुके हैं, लेकिन द शील्ड अपने आप में आइकॉनिक टीम भी रही क्योंकि इसके तीनों मेंबर्स आगे चलकर WWE चैंपियन बने। इस तरह की उपलब्धि बहुत कम टीमों को प्राप्त हो सकी है।
Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation