WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस इवेंट में कुछ बढ़िया मैचों का आयोजन होने वाला है। Survivor Series को ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों से चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखने को मिल रहे हैं। इन मुकाबलों में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स आमने-सामने आते हैं।
Survivor Series 2021 में मेंस एलिमिनेशन मैच पर सभी की निगाहें रहेगी। इस मुकाबले के लिए टीम Raw में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी शामिल है। दूसरी ओर SmackDown की टीम में ड्रू मैकइंटायर, जैफ हार्डी, हैप्पी कॉर्बिन, किंग वुड्स मौजूद है और अभी एक नाम तय नहीं किया गया है। देखा जाए तो इस एलिमिनेशन मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं।
इसी कारण उम्मीद है कि मैच यादगार साबित होगा। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस मैच का अंत किन-किन तरीकों से देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Survivor Series के मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है।
5- WWE Survivor Series में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की वजह से टीम Raw की हार हो और उनका हील टर्न हो
डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो टीम Raw का हिस्सा थे। हालांकि, बाद में पिता-बेटे की जोड़ी बाहर हो गई। एडम पीयर्स ने पहले डॉमिनिक और बॉबी लैश्ले के बीच मैच बुक किया और इस मैच में लैश्ले ने जीत दर्ज की। इसी कारण डॉमिनिक की जगह ऑल माइटी को टीम Raw में शामिल किया गया। Raw के अंतिम एपिसोड में रे मिस्टीरियो की जगह ऑस्टिन थ्योरी को मौका दिया गया।
डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो को यह चीज़ जरूर पसंद नहीं आई होगी। इसी कारण वो Survivor Series में टीम Raw की हार का कारण बन सकते हैं। वो मैच में इंटरफेयर करते हुए अपने ही ब्रांड के सुपरस्टार्स का ध्यान भटका सकते हैं। SmackDown सुपरस्टार्स फायदा उठाकर मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब रे मिस्टीरियो अपने करियर में हील टर्न लेंगे।
4- ड्रू मैकइंटायर और जैफ हार्डी टीम SmackDown को जीत दिलाए
टीम SmackDown की सबसे बड़ी ताकत ड्रू मैकइंटायर और जैफ हार्डी है। दोनों ही सुपरस्टार्स मिलकर SmackDown को मजबूत बना रहे हैं। वो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और Raw सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सकते हैं। हैप्पी कॉर्बिन से ज्यादा उम्मीदें नहीं की जा सकती है।
जेवियर वुड्स को इस मैच का अनुभव नहीं है। इसी कारण ड्रू और जैफ को अपने ब्रांड की जीत में अहम किरदार निभाना होगा। दोनों इस मैच में अच्छा तालमेल दिखा सकते हैं और Raw के सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए अपने ब्रांड को एक अहम जीत दिला सकते हैं। इस तरह के अंत से फैंस खुश होंगे।
3- ऑस्टिन थ्योरी की वजह से Raw की जीत हो
WWE ने पहले ऑस्टिन थ्योरी को टीम Raw का हिस्सा नहीं बनाया था। Raw के अंतिम एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने रे मिस्टीरियो को बुरी तरह हराया था। इस मैच के बाद एडम पीयर्स ने ऑस्टिन थ्योरी को मिस्टीरियो की जगह टीम Raw का हिस्सा बना दिया। इस सुपरस्टार को ड्राफ्ट के बाद से लगातार अच्छा पुश मिल रहा है।
वो इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर WWE उन्हें बढ़िया तरह से पुश देना चाहता है तो फिर उन्हें इस बड़े इवेंट में प्रभावित करना होगा। थ्योरी मैच में अच्छा काम कर सकते हैं और उनकी वजह से Raw ब्रांड को एक बड़ी जीत मिल सकती है। ऑस्टिन को इस जीत से जबरदस्त फायदा मिलेगा।
2- केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस मिलकर Raw को जीत दिलाए
केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस काफी बड़े दुश्मन रहे हैं और अभी भी वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। इसी कारण सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वो मैच में साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, अभी दोनों हील हैं और वो टीम Raw को जीत दिलाने के लिए मजबूरन साथ आ सकते हैं।
अगर वो मैच में मिलकर काम करेंगे तो उन्हें अपने साथियों की मदद के बिना ही टीम SmackDown पर जीत मिल जाएगी। दोनों ही सुपरस्टार्स मैच में अपने ब्रांड के लिए मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वो यहां बढ़िया तालमेल दिखा सकते हैं और अंत में Raw को अहम जीत दिला सकते हैं।
1- टीम SmackDown की सरप्राइज एंट्रेंट के कारण जीत हो
SmackDown की टीम में पहले सैमी जेन मौजूद थे। हालांकि, ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में वो जैफ हार्डी को हराने में सफल नहीं हुए। इसी कारण उन्हें SmackDown की Survivor Series टीम से बाहर कर दिया गया। अब उनकी जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को मौका मिलेगा। इसका ऐलान सीधा पीपीवी में होना चाहिए।
WWE टीम SmackDown में सरप्राइज एंट्रेंट के रूप में किसी दिग्गज को बुला सकता है। इसके अलावा यहां NXT स्टार का तगड़ा मेन रोस्टर डेब्यू भी देखने को मिल सकता है। वो इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए SmackDown की टीम को जीत दिला सकते हैं। इस तरह के अंत की कोई उम्मीद नहीं करेगा और इसी से इवेंट खास बन पाएगा।