2- WWE Survivor Series 2018
![डेनियल ब्रायन vs ब्रॉक लैसनर](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/88850-16058681684710-800.jpg 1920w)
WWE Survivor Series 2018 में केवल 3 चैपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिले थे। आपको बता दें, इस साल पहले चैंपियन vs चैंपियन मैच में आईसी चैंपियन सैथ राॅलिंस ने यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का सामना किया। नाकामुरा ने यह मैच जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन वह रॉलिंस को मात नही दे सके। इसके अलावा एक और चैंपियन vs चैंपियन मैच में रॉ टैग टीम चैंपियन ऑथर्स ऑफ पेन ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द बार को हराया।
वहीं, मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन के बीच इस शो का सबसे बड़ा चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला। यह काफी खतरनाक मैच था और ब्रायन किसी भी हाल में इस मैच को हारना नही चाहते थे लेकिन आखिर में लैसनर ने अपने ताकत का प्रयोग करते हुए ब्रायन को F5 देते हुए यह मैच जीत लिया।
1- WWE Survivor Series 2019
![सर्वाइवर सीरीज 2019](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/67da2-16058702523625-800.jpg 1920w)
Survivor Series 2019 में NXT के शामिल होने से काफी बदलाव देखने को मिले थे। उदाहरण के लिए, WWE के अधिकतर टॉप चैंपियंस इस पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में लड़ने के बजाए अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा पिछले साल हुए सभी चैंपियन vs चैंपियन मैच ट्रिपल थ्रेट मुकाबले थे।
आपको बता दें, Survivor Series 2019 में हुए पहले चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले में रॉ टैग टीम चैपियंस वाइकिंग रेडर्स ने SmackDown और NXT टैग टीम चैपियंस को हराया। वहीं मिड कार्ड चैंपियंस के बीच हुए चैंपियन vs चैंपियन मैच में NXT के रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स को मात दी थी। इसके अलावा NXT चैंपियन शायना बैजलर ने तीसरे चैंपियन vs चैंपियन मैच में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली और रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को मात दी थी।