WWE Survivor Series: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के रिकॉर्ड की बराबरी की

Enter caption

WWE सर्वाइवर सीरीज़ का आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में हुआ। शो में हुए 8 मैचों में से 6 रॉ की टीम ने जीते, 1 स्मैकडाउन ने जीता और 1 क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच हुआ। शो के दौरान कई सारे रिकॉर्ड बने।

WWE सर्वाइवर सीरीज़ में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर:

-पिछले 15 सालों में कोई भी WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को सिंगल्स मैच में नहीं हरा पाया है। आखिरी बार WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने 2003 के समरस्लैम में लैसनर को हराया था।

-ब्रॉक लैसनर ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ हार से बच गए, वरना इस साल वो 2 सिंगल्स मैच हार जाते। आखिरी बार एक साल में ब्रॉक लैसनर 2 सिंगल्स मुकाबले 2004 में एडी गुरेरो और गोल्डबर्ग के खिलाफ हारे थे।

-रोंडा राउज़ी WWE डेब्यू के बाद से अब तक 11 मैचों का हिस्सा रही हैं और किसी भी मुकाबले में उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है। उनका रिकॉर्ड 11-0 है।

-5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम है। रोमन रेंस ने 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ में स्ट्रोमैन ने भी 4 रैसलरों को बाहर कर रोमन रेंस के रिकॉर्ड की बराबरी की।

-द मिज़ का 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैचों में बतौर कैप्टन 1-1 का रिकॉर्ड हो गया है। इस बार मिज़ की कप्तानी में स्मैकडाउन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

-5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में रॉ टीम की ओर से पिछले 3 सालों से ब्रॉन स्ट्रोमैन हिस्सा लेते आ रहे हैं, जबकि स्मैकडाउन टीम की तरफ से शेन मैकमैहन पिछले 3 सालों से मैचों में शामिल हैं।

-रे मिस्टीरियो ने आखिरी बार एलिमिनेशन मैच में टीम स्मैकडाउन की तरफ से 2005 में हिस्सा लिया था। उस समय बॉबी लैश्ले, मिस्टीरियो की टीम का हिस्सा थे और इस बार लैश्ले रॉ टीम में शामिल रहे।

-पहला मौका था जब WWE रिंग में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ है। इससे पहले रॉयल रम्बल मैच के दौरान दोनों एक दूसरे के सामने आए थे।

सर्वाइवर सीरीज़ की हाइलाइट्स और वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें