सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है और सभी मुकाबले बुक हो चुके हैं। वहीं 5 ऑन 5 ऑन 5 मेंस और विमेंस एमिलिनेशन मैच होने वाला है। सभी की टीम का एलान हो चुका है लेकिन मेंस NXT टीम का एलान नहीं हुआ है।ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामनेअब WWE ने घोषणा की है कि NXT की टीम का एलान करने के लिए दिग्गज शॉन माइकल्स सर्वाइवर सीरीज में आने वाले हैं । अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि मेंस टीम में किस किस को शामिल किया जाने वाला है। रॉ की टीम के कप्तान सैथ रॉलिंस हैं, उनके साथ केविन ओवेंस, रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन शामिल है। स्मैकडाउन की टीम का कप्तान रोमन रेंस को बनाया गया हैं उनके साथ शॉर्टी जी, मुस्तफा अली, किंग कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन हैं।NXT वॉरगेम्स के बाद भी एक बड़ा मैच कार्ड में डाला गया है। इस पीपीवी की खास बात ये है कि पहली बार WWE के तीनों ब्रांड इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। जब एलिमिनेशन मैच शुरु होगा तो रिंग में 15 सुपरस्टार्स एक साथ दिखने वाले हैं जिससे साफ है कि एक्शन काफी जबरदस्त होने वाला है। अब देखना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में किस ब्रांड की जीत होती है।.@WWE Hall of Famer @ShawnMichaels will appear on the #SurvivorSeries Kickoff tomorrow night to name the #WWENXT Men’s team for the HUGE #SurvivorSeries Elimination #TripleThreat Match! https://t.co/O9ctuvonz9— WWE (@WWE) November 24, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं