Survivor Series पीपीवी अब करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हर साल WWE इस पीपीवी का आयोजन करता है और ये कंपनी के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। इस साल Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा हमेशा की तरह कुछ एलिमिनेशन टैग टीम मैचों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही Raw और SmackDown के चैंपियंस आपस में मैच लड़ने वाले हैं। कहा जा सकता है कि WWE द्वारा बुक किया गया मैच कार्ड जबरदस्त है। पिछले कुछ सालों के इवेंट उतने रोचक नहीं रहे हैं। साथ ही 2020 में WWE के लगभग सारे ही इवेंट्स मनोरंजक रहे हैं और इसके चलते Survivor Series से भी उम्मीदें रहने वाली हैं। इसलिए आइए Survivor Series के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल
Survivor Series पीपीवी में द अंडरटेकर अंतिम बार नजर आने वाले हैं और उनको फेयरवेल दिया जाएगा। दरअसल, उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर की शुरुआत Survivor Series पीपीवी से की थी और यहां पर ही उनका डेब्यू देखने को मिला था। अंडरटेकर ने अंतिम बार रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स का सामना किया था।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच का अंत हो सकता है
इसके बाद उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री के दौरान बता दिया था कि वो अब रिटायर होने वाले हैं। इसके चलते अब उनका फेयरवेल आयोजित किया जा रहा है। इस सैगमेंट के दौरान WWE के कुछ दिग्गज भी नजर आ सकते हैं। साथ ही कई खबरें आ रही हैं कि द फीन्ड की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती हैं।
इसके चलते भविष्य के लिए मैच होना संभव है। खैर, WWE के पास Survivor Series में कुछ खास करने के लिए काफी सारी चीज़ें है। अब देखना होगा कि किस तरीके से टेकर का ये सैगमेंट बुक किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
- WWE Survivor Series: ड्यूल ब्रांड बैटल रॉयल मैच (किक-ऑफ शो)
Survivor Series के किकऑफ शो में Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स के बीच ड्यूल ब्रांड बैटल रॉयल देखने को मिलेगा। WWE ने अंतिम समय पर इस मुकाबले को बुक किया है और इसे तय करने का कोई साफ कारण नजर नहीं आ रहा है।
ड्यूल ब्रांड बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के बारे में अबतक कोई भी जानकारी नहीं मिली हैं। खैर, कोई भी इस मुकाबले के लिए रूचि नहीं रखेगा। WWE ने इसे एक फिलर के तौर पर यूज किया है।
- WWE Survivor Series: Raw टैग टीम चैंपियंस न्यू डे vs SmackDown टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स
Survivor Series के न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मुकाबला होने वाला है। दोनों पहले कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ नजर नहीं आए हैं। ऐसे में ये मुकाबला देखना रोचक रहेगा। दोनों के कैरेक्टर्स लगभग एक जैसे हैं।
साथ ही दोनों ही टीमें अच्छे मुकाबले देने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से काफी उम्मीदें रहेगी। साथ ही उनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल है।
- WWE Survivor Series: Raw विमेंस चैंपियन असुका vs SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स
असुका और साशा बैंक्स दोनों का इतिहास काफी बड़ा रहा है। उनके बीच पहले ही काफी सारे मैच देखने को मिल चुके हैं। इसके बावजूद Survivor Series के इस पीपीवी में दोनों के मुकाबले का कद बढ़ गया है।
अब दोनों अपने-अपने ब्रांड का बतौर चैंपियन नेतृत्व करने वाली हैं। ऐसे में इस मुकाबले को देखना काफी ज्यादा रोचक रहेगा। एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद होगी क्योंकि पहले भी उनके शानदार मैच देखने को मिल गए हैं।
- WWE Survivor Series: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले vs इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन
सैमी जेन और बॉबी लैश्ले की पुरानी स्टोरीलाइन हर किसी को याद होगी। दोनों ही सुपरस्टार्स पहले भी रिंग में साथ काम कर चुके हैं और एक बार फिर वो आपस में भिड़ने वाले हैं। इसके बावजूद अब परिस्थिति अलग है।
अब बॉबी लैश्ले को रोक पाना किसी की लिए भी मुश्किल है। साथ ही सैमी जेन चैंपियन बनने के बाद और भी ज्यादा खतरनाक बन गए हैं। इसके चलते मैच रोचक रहने वाला है।
- WWE Survivor Series विमेंस एलिमिनेशन मैच: टीम Raw (शायना बैजलर, नाया जैक्स, लेसी इवांस, पेयटन रॉयस, लाना) vs टीम SmackDown (बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, बेली और नटालिया)
पिछले कुछ सालों से विमेंस डिवीजन में भी एलिमिनेशन मैच देखने को मिल रहे हैं। दो सालों से विमेंस एलिमिनेशन मैच जबरदस्त रहे हैं। खासकर पिछले साल उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया था।
इस Survivor Series पीपीवी में विमेंस स्टार्स से काफी ज्यादा उम्मीदें रहेगी। मुकाबले में शायना बैजलर, बियांका प्लेयर, बेली और नटालिया जैसी फेमस सुपरस्टार्स है। इसके चलते मैच रोचक रहेगा।
- WWE Survivor Series मेंस एलिमिनेशन मैच: टीम Raw (एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल) vs टीम SmackDown (जे उसो, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, किंग कॉर्बिन और ओटिस)
पिछले कुछ सालों के मुकाबले अच्छे रहे हैं लेकिन उन्हें इतना यादगार नहीं कहा जा सकता। WWE इस साल एलिमिनेशन मैच को यादगार बनाना चाहेगा। इसके चलते मैच में शानदार चीज़ें होने की उम्मीद है।
मैच में एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स है और इसके चलते मैच जरूर ही रोचक रहेगा। टीम Raw काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।
- WWE Survivor Series: यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला संभावित रूप से मेन इवेंट में रह सकता है। हर कोई इस मुकाबले के लिए उत्साहित है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले काफी बड़ा इतिहास रहा है। अब दोनों के बीच एक बार फिर मैच होने वाला है।
इस बार दोनों ही अपने-अपने ब्रांड के वर्ल्ड चैंपियन है। इसके चलते मैच जरूर ही खास रहेगा। एक अच्छे कॉन्टेस्ट की उम्मीद है लेकिन किसी भी तरह की इंटरफेरेंस मैच खराब कर सकती हैं।