Survivor Series पीपीवी अब करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हर साल WWE इस पीपीवी का आयोजन करता है और ये कंपनी के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। इस साल Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा हमेशा की तरह कुछ एलिमिनेशन टैग टीम मैचों का आयोजन किया जाएगा।साथ ही Raw और SmackDown के चैंपियंस आपस में मैच लड़ने वाले हैं। कहा जा सकता है कि WWE द्वारा बुक किया गया मैच कार्ड जबरदस्त है। पिछले कुछ सालों के इवेंट उतने रोचक नहीं रहे हैं। साथ ही 2020 में WWE के लगभग सारे ही इवेंट्स मनोरंजक रहे हैं और इसके चलते Survivor Series से भी उम्मीदें रहने वाली हैं। इसलिए आइए Survivor Series के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेलAt #SurvivorSeries, we will say farewell to The @undertaker. #ThankYouTaker pic.twitter.com/RZSRXnC6v6— WWE (@WWE) November 7, 2020Survivor Series पीपीवी में द अंडरटेकर अंतिम बार नजर आने वाले हैं और उनको फेयरवेल दिया जाएगा। दरअसल, उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर की शुरुआत Survivor Series पीपीवी से की थी और यहां पर ही उनका डेब्यू देखने को मिला था। अंडरटेकर ने अंतिम बार रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स का सामना किया था।Farewell, The Undertaker! 😭Greatest to EVER do it in Sports Entertainment. My childhood is over.#ThankYouTaker ✨ pic.twitter.com/sLiCFgc2mb— Given MBE 🇧🇪 (@itsBigSexy_) April 3, 2017ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच का अंत हो सकता हैइसके बाद उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री के दौरान बता दिया था कि वो अब रिटायर होने वाले हैं। इसके चलते अब उनका फेयरवेल आयोजित किया जा रहा है। इस सैगमेंट के दौरान WWE के कुछ दिग्गज भी नजर आ सकते हैं। साथ ही कई खबरें आ रही हैं कि द फीन्ड की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती हैं।इसके चलते भविष्य के लिए मैच होना संभव है। खैर, WWE के पास Survivor Series में कुछ खास करने के लिए काफी सारी चीज़ें है। अब देखना होगा कि किस तरीके से टेकर का ये सैगमेंट बुक किया जाता है।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी