Survivor Series पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। WWE अपने इस इवेंट के लिए काफी अच्छे मुकाबले बुक कर चुका है। Survivor Series में द अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिलेगा। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिलेंगे जहां टीम Raw का सामना टीम SmackDown से होगा। इसके अलावा Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैच भी होंगे। इस दौरान Raw ब्रांड के चैंपियंस का सामना SmackDown में चैंपियंस से होगा। इसमें सबसे खास मुकाबला रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर का रहने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स अपने ब्रांड के शीर्ष पर है। HIAC Digitals are added-https://t.co/gDjXl6dJfK #RomanReigns #RomanEmpire #TribalChief #HIAC pic.twitter.com/YGgKljmURs— Roman Reigns (@RomanRe00631138) November 17, 2020ये भी पढ़ें:- बैकी लिंच द्वारा प्रेग्नेंसी में कराए गए फोटोशूट को लेकर WWE सुपरस्टार्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं पहले यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना रैंडी ऑर्टन से होने वाला था। इसके बावजूद अंतिम एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन बन गए। दोनों सुपरस्टार्स पहले काफी बड़े दुश्मन रहे हैं और अब वो एक बार फिर भिड़ने वाले हैं। उनका मुकाबला रोचक रहेगा क्योंकि दोनों ही टॉप चैंपियंस है। WWE इस मुकाबले को Survivor Series के मेन इवेंट में बुक करते हुए भी नजर आ सकता है। खैर, हर किसी के मन मे सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से इस जबरदस्त मुकाबले का अंत हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं Survivor Series में होने वाले रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में। 5- Survivor Series में रोमन रेंस चीटिंग करते हुए जीत हासिल करें Roman Reigns RT if you agree pic.twitter.com/7qRLaSQCvS— Tawanna 🍂tribal chief reigns 🌺🌴 (@RElGNSSECTION) November 18, 2020रोमन रेंस ने हील के रूप में सबको प्रभावित किया है। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर चीटिंग करके टाइटल रिटेन किया है। रेंस अब मैच के दौरान इस तरीके से लो-ब्लो लगाते हैं कि रेफरी ये देख नहीं पाता। कुछ ऐसा ही वो Survivor Series में करते हुए नजर आ सकते हैं। वो मैच में चीटिंग कर सकते हैं या फिर जे उसो की इंटरफेरेंस का उपयोग करके जीत दर्ज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 6 बार चैंपियन रह चुके दिग्गज सुपरस्टार्स ने Impact Wrestling को कहा अलविदा, आखिरी मैच के बाद फैंस भी हुए भावुक