WWE का अगला पीपीवी Survivor Series काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। WWE हर साल इस बड़े इवेंट का आयोजन करता है और इस बार भी पीपीवी खास रहने वाला है। WWE ने अपने इस पीपीवी के लिए एलिमिनेशन टैग टीम मैचों के अलावा चैंपियंस बनाम चैंपियंस मैच भी तय किये हैं। साथ ही द अंडरटेकर अंतिम बार Survivor Series में नजर आने वाले हैं।इस दौरान उनका फेयरवेल देखने को मिलेगा। इन सारी चीज़ों से पता चलता है कि इवेंट में जरूर धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलेगी। WWE के पिछले कुछ Survivor Series पीपीवी उतने यादगार नहीं रहे हैं लेकिन WWE इसे जरूर यादगार बनाना चाहेगा। Raw और SmackDown के इस युद्ध को देखना काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है।Se confirma los combates entre campeones en #SurvivorSeries2020 y son los siguientes:- Randy Orton vs. Roman Reings. - Asuka vs. Sasha Banks. - Bobby Lashley vs. Sami Zayn. - The New Day vs. The Street Profits. pic.twitter.com/3sDy69RBOf— TheNOW_oficial (@ThenowOficial) October 27, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्सहर किसी के मन में सवाल है कि आखिर इस पीपीवी में आयोजित होने वाले मुकाबलों में विजेता कौन हो सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं Survivor Series 2020 में आयोजित होने वाले सभी मैचों के संभावित विजेताओं के बारे में।- WWE Survivor Series मेंस एलिमिनेशन मैच: टीम Raw (एजे स्टाइल्स, शेमस, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिडल) vs टीम SmackDown (जे उसो, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, किंग कॉर्बिन और ओटिस)5th MEMBER OF TEAM RAW FOR 5 ON 5 TRADITIONAL SURVIVOR SERIES ELIMINATION MATCH https://t.co/XtB8JrxCoG pic.twitter.com/4cdPyZ3N2w— AREX REPORT (@AREXREINGS) November 10, 2020दोनों टीमें काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं। इस बार का एलिमिनेशन टैग टीम मैच शानदार साबित हो सकता है। Raw की टीम में ताकतवर सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं वहीं टीम SmackDown भी कमजोर नजर नहीं आ रही हैं। मैच में इसके बावजूद अगर किसी एक टीम को चुना जाए तो Raw की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी है। साथ ही उन्हें जीत मिल सकती हैं। टीम SmackDown में भी कई बड़े नाम है लेकिन फिर भी देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि रेड ब्रांड के लिए पीपीवी में खास चीज़ें प्लान की जाने वाली हैंसंभावित विजेता: टीम Rawये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे