WWE न्यूज़: WWE Survivor Series के लिए Raw के कैप्टन के नाम सामने आए

Enter caption

WWE सर्वाइवर सीरीज़ को होने में अब से करीब 2 हफ्ते का ही समय रह गया है। सर्वाइवर सीरीज़ की खासियत उसमें होने वाले ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होते हैं, जिन्हें सर्वाइवर सीरीज़ मैच कहा जाता है। हर साल रॉ और स्मैकडाउन के 5-5 सुपरस्टार्स रिंग में अपनी टीम को जिताने के लिए उतरते हैं। इस बार की सर्वाइवर सीरीज़ में भी कुछ ऐसा ही होगा।

मैनचेस्टर में हुए रॉ एपिसोड के दौरान मेंस और विमेंस टीम के कप्तानों की घोषणा की गई। रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में बैरन कॉर्बिन ने बताया कि वो सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ टीम के कैप्टन होंगे और वहीं उन्होंने विमेंस टीम की कैप्टन एलेक्सा ब्लिस को बनाया है।

रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने अभी रॉ की टीम में डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर को शामिल किया है। PWInsider की मानें तो इस मैच में कर्ट एंगल और बॉबी लैश्ले भी शामिल होंगे। और रॉ की टीम का सामना डेनियल ब्रायन, द मिज़, रैंडी ऑर्टन, समोआ जो और रे मिस्टीरियो के साथ हो सकता है। बैरन कॉर्बिन और शेन मैकमैहन रिंग साइड में मौजूद रह सकते हैं।

बैरन कॉर्बिन ने पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को रॉ की विमेंस टीम का कैप्टन बनाया है। अगले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस अपनी टीम की रैसलरों का चुनाव करेंगी। हालांकि एलेक्सा ब्लिस चोटिल हैं और सर्वाइवर सीरीज़ में उनके लड़ने के चांस बहुत ही कम हैं। एलेक्सा ब्लिस को रॉ टीम में चुनने के लिए साशा बैंक्स, नाया जैक्स, नटालिया, मिकी जेम्स, एलिसा फॉक्स, डैना ब्रूक, टैमिना स्नूका, एंबर मून, रायट स्क्वॉड के रूप में विकल्प मौजूद हैं।

जब रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में बैरन कॉर्बिन ने खुद को रॉ टीम का कैप्टन बनाया, तब कर्ट एंगल ने उन्हें आकर मैच लड़ने के लिए ललकारा और शर्त रखी कि अगर कर्ट जीत गए तो उन्हें कैप्टन बना दिया जाएगा। कर्ट एंगल को बैरन के खिलाफ मैच लड़ना था, लेकिन बैरन मैच से पहले ही भाग गए। रॉ के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने कर्ट को हराया और अब बैरन कॉर्बिन ही रॉ के कैप्टन बने रहेंगे।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links