सर्वाइवर सीरीज़ के बाद WWE रॉ की व्यूवरशिप में इजाफा देखने को मिला। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार रॉ एपिसोड को अमेरिका में ज्यादा लोगों ने देखा। इस हफ्ते WWE रॉ की औसत व्यूवरशिप 2.49 मिलियन यानी करीब 25 लाख दर्शक रही। ये सितंबर महीने के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा गया रॉ एपिसोड था।इस हफ्ते रॉ एपिसोड की व्यूवरशिप पिछले बार के मुकाबले 43 हजार दर्शक ज्यादा थी।
WWE रॉ की तीनों घंटों की व्यूवरशिप:
पहला घंटा- 2.72 मिलियन व्यूवर्स
दूसरा घंटा- 2.50 मिलियन व्यूवर्स
तीसरा घंटा- 2.25 मिलियन व्यूवर्स
पिछले कई महीनों की तरह रॉ की पहले घंटे की व्यूवरशिप काफी अच्छी जाती है और बीतते घंटे के साथ इस गिरावट देखने को मिलती है। रॉ का तीसरा घंटा दर्शकों को अपनी ओर खींचने में किसी भी तरह कामयाब नहीं हो रहा है। रॉ के आखिरी घंटे में भले कोई बड़ा एलान हो, लैजेंड आए या कैसा भी मैच हो, दर्शक शो की तरफ आकर्षित ही नहीं हो रहे हैं, जोकि WWE के लिए लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है।
WWE रॉ के पहले घंटे में स्टैफनी मैकमैहन, बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें TLC और रॉयल रम्बल को लेकर एलान किए गए। इसके बाद 6 मैन टैग टीम एलिमिनेशन मैच हुआ। इस मैच में हील रैसलरों ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन ने मिलकर स्ट्रोमैन को बहुत बुरी तरह से मारा।
दूसरे घंटे में विमेंस और टैग टीम डिवीजन के मैच देखने को मिले। जहां रोंडा राउज़ी ने नाया जैक्स के खिलाफ TLC में होने वाले मैच की घोषणा की। पूरे शो में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के कई सारे प्रोमो और सैगमेंट देखने को मिले। मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच खूब हाथापाई हुई, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ हावी रहे।
WWE रॉ से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें