Survivor Series WarGames 2024 Final Match Card: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए WWE ने कई बड़े मैच बुक कर दिए हैं। अब इवेंट के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है। बता दें कि कंपनी द्वारा अब तक कुल 5 जबरदस्त मैचों को बुक किया गया है। इसमें से दो WarGames थीम पर होने वाले हैं।
मेंस और विमेंस दोनों डिवीजन के WarGames मैच के अलावा WWE द्वारा यहां पर कुछ चैंपियनशिप मैचों को भी ऑफिशियल किया गया है। वैंकूवर, कनाडा के रोजर्स एरीना में होने वाले इस शो में रोमन रेंस समेत कई अन्य स्टार्स होंगे। कई फैंस को शायद पता नहीं होगा कि शो में किन-किन मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। इस आर्टिकल में हम WWE Survivor Series WarGames 2024 के फाइनल मैच कार्ड पर नज़र डालेंगे।
WWE Survivor Series WarGames 2024 का फाइनल मैच कार्ड
- एलए नाइट (c) vs शिंस्के नाकामुरा - WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच
- ब्रॉन ब्रेकर (c) vs शेमस vs लुडविग काइजर - WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच
- गुंथर (c) vs डेमियन प्रीस्ट - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच
- रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, बेली, नेओमी और इयो स्काई vs लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन, कैंडिस लेरे - विमेंस WarGames मैच
- रोमन रेंस, जिमी उसो, जे उसो, सैमी ज़ेन और सीएम पंक vs सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा, टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड - मेंस WarGames मैच
WWE Survivor Series के पिछले दो संस्करण WarGames मैचों के कारण यादगार रहे हैं। इस बार का मैच कार्ड भी धमाकेदार लग रहा है और कंपनी ने मुख्य रूप से WarGames मैचों पर ध्यान दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि मेंस और विमेंस डिवीजन के मैचों में जमकर बवाल मचने वाला है। बता दें कि भारत में यह इवेंट 1 दिसंबर 2024 यानी कल सुबह 4:30 बजे से प्रसारित होगा। फैंस इसे Sony Network पर देख सकते हैं। ऑनलाइन इसे JioTV या Sony LIV पर देखा जा सकता है।