WWE: सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (WWE Survivor Series: WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट इस साल भी काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने WarGames फॉर्मेट को एक बार फिर बरकरार रखा है। मेन रोस्टर में पिछले साल भी यह खतरनाक मुकाबला देखने को मिला था।
WWE में सबसे पहले इस प्रकार का मैच NXT में साल 2017 में हुआ था। यह कोई आम स्टील केज मैच नहीं है, बल्कि इस सेटअप के लिए केज के अंदर दो रिंग सेट की हुई है जिसमें दोनों टीमें एक-दूसरे से लड़ती हुई दिखाई देती हैं। स्टील केज मैच में सुपरस्टार्स को केज एस्केप करने के बाद जीत मिल जाती है, लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं होता है। मैच के आधिकारिक तौर पर शुरू होने के बाद जो भी सुपरस्टार केज से बाहर जाता है वो डिस्क्वालीफाई हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको WarGames मैच के नियम और इसे जीतने के तरीकों की जानकारी देने वाले हैं।
WWE Survivor Series में होने वाले विमेंस और मेंस WarGames मैच के रूल्स और इसे कैसे जीता जा सकता है?
#) दोनों टीमों से एक-एक मेंबर इस मैच की शुरुआत करेगा। दोनो टीमों के बचे हुए मेंबर्स को अलग-अलग केज में बंद किया जाएगा।
#) 5 मिनट के बाद जिस टीम के पास एंडवांटेज है उसका एक मेंबर मैच में हिस्सा लेगा।
#) इसके बाद हर तीन मिनट के बाद दोनों टीमों के मेंबर्स एक-एक करके मैच में हिस्सा लेते रहेंगे। यह तबतक चलेगा तबतक दोनों टीमों के सभी मेंबर्स केज में एंट्री नहीं कर लेते हैं।
#) एक बार जब सभी सुपरस्टार्स केज के अंदर एंट्री कर लेंगे इसके बाद WarGames मैच की शुरुआत आधिकारिक तौर पर होगी।
#) इस मैच को सिर्फ पिनफॉल या फिर सबमिशन के जरिए ही जीता जा सकता है।
WWE Survivor Series WarGames 2023 में कौन से सुपरस्टार्स इस साल खतरनाक मैच का हिस्सा बनने वाले हैं?
आपको बता दें कि इस साल Survivor Series में दो (मेंस और विमेंस) WarGames मैच होने वाले हैं। मेंस WarGames मैच में जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना) और ड्रू मैकइंटायर का सामना कोडी रोड्स, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, सैमी ज़ेन और जे उसो के खिलाफ होने वाला है।
विमेंस WarGames मैच में बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और शॉट्ज़ी का सामना डैमेज कंट्रोल की बेली, ओस्का, कायरी सेन और विमेंस चैंपियन इयो स्काई के खिलाफ होने वाला है। आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, शार्लेट फ्लेयर, कायरी सेन जैसे सुपरस्टार्स पहली बार इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं।
पिछले साल मेंस WarGames मैच ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, जिमी उसो, जे उसो और सैमी ज़ेन) ने और विमेंस WarGames मैच बियांंका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम और बैकी लिंच ने जीता था। देखना होगा कि इस साल खतरनाक वॉरगेम्स मैच को कौन जीतता है।